Rechercher dans ce blog

Tuesday, January 11, 2022

PM मोदी के आज दो कार्यक्रम, पुडुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे - ABP न्यूज़

Swami Vivekananda’s Jayanti: आज (12 जनवरी) महान दार्शनिक और विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है. हर साल 12 जनवरी का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तमिलनाडु और पुडुचेरी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पीएम मोदी यहां कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.

पुडुचेरी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे पुडुचेरी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. महोत्सव का उद्देश्य भारत के युवाओं के मस्तिष्क को आकार देना और उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए एक संयुक्त शक्ति में बदलना है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 'मेरे सपनों का भारत' और 'भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायकों' पर चयनित निबंधों का अनावरण करेंगे. दो विषयों पर 1 लाख से अधिक युवाओं द्वारा प्रस्तुत निबंधों में से इन निबंधों को चुना गया है. साथ ही शिखर सम्मेलन के दौरान, युवाओं को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्य एसडीजी के नेतृत्व में विकास, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और नवाचार, स्वदेशी और प्राचीन ज्ञान, राष्ट्रीय चरित्र, राष्ट्र निर्माण जैसे अन्य मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिलेगा.

तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का होगा उद्घाटन

इसके बाद शाम 4 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूरे तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे. नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए जा रहे हैंजिसमें से लगभग 2145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं. जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें विरुधुनगरनमक्कलनीलगिरीतिरुपुरतिरुवल्लूरनागपट्टिनमडिंडीगुलकल्लाकुरिचीअरियालुररामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिले शामिल हैं.

देश के सभी हिस्सों में सस्ती चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयास के अनुरूप इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है. केंद्र प्रायोजित योजना - 'मौजूदा जिला/रेफरल अस्पताल से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापनाके तहत कुल मिलाकर 1450 सीटों की क्षमता वाले नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं. इस योजना के तहत उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाते हैंजिनमें न तो सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: 'घोषणापत्र' कार्यक्रम में ओवैसी का बेबाक इंटरव्यू, कहा- मुस्लिम लीडरशिप के खिलाफ हैं अखिलेश यादव

PM Security Breach: जेपी नड्डा बोले- पीएम की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया, देश से माफी मांगे कांग्रेस

Adblock test (Why?)


PM मोदी के आज दो कार्यक्रम, पुडुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...