UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है. पार्टी के कद्दावर नेता इमरान मसूद और विधायक मसूद अख्तर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले है. इससे पहले मसूद अख्तर ने कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई है.
सहारनपुर देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर ने कहा कि ''हमने (समाजवादी पार्टी के साथ) गठबंधन की मांग की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है, इसलिए इमरान मसूद और मैंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. हमने आज शामिल होने के लिए अखिलेश यादव से समय मांगा है.''
विधायक नरेश सैनी दिल्ली से लखनऊ के आएंगे- इमरान मसूद
इससे पहले कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि मेरे साथ अभी विधायक मसूद अख्तर जा रहे हैं और विधायक नरेश सैनी दिल्ली से लखनऊ के लिए आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी के अंदर भगदड़ मची हुई है इस समय हमने जो फैसला लिया है, वही समय का फैसला है.
इमरान मसूद ने कहा कि वे जैसे ही अखिलेश यादव से मुलाकात का समय मिलेगा उनसे मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश के अंदर अखिलेश यादव की सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: विधायक मसूद अख्तर ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह, BJP को लेकर कही ये बात - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment