दिल्ली: देश के पूर्वी भाग में भारी बारिश के अनुमान को लेकर भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के साइंटिस्ट आर के जेनामनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के बढ़ते प्रभाव की वजह से मध्य भारत और पूर्वी हिस्सों में विशेष ओडिशा, झारखंड, बंगाल और बिहार में भारी बारिश होगी. इसे लेकर 11 से 13 जनवरी के बीच इन स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11 जनवरी से देश के पूर्वी भाग के प्रभावित होने की संभावना है.
आईएमडी साइंटिस्ट ने कहा कि, ओडिशा के लिए 11 और 12 जनवरी को पहले से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 11 जनवरी को छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में ओलावृष्टि होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी गरज के साथ बारिश होगी. इसके अलावा उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी दी गई है. जबकि राजस्थान और हरियाणा में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
देश के उत्तरी इलाके में जारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में जारी बारिश आज से कम हो जाएगी. शनिवार को यहां बारिश से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन पंजाब में बारिश से राहत नहीं मिली है.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में आज रात से बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है और 16 और 17 जनवरी तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना नहीं है. आईएमडी साइंटिस्ट आर के जेनामनी ने कहा कि, देश के उत्तरी भागों में 11 जनवरी से शीत लहर शुरू हो जाएगी. देश के पूर्वी भागों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. इसलिए दिल्ली समेत उत्तर भारत में पारा गिरकर 4 से 6 डिग्री तक जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi weather, Heavy Rainfall, IMD alert
Weather Update: अगले 4 दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बढ़ेगी ठंड, जानें आपके यहां कैसा होग... - News18 हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment