Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 8, 2022

Asaduddin Owaisi पर हमले का नया वीडियो आया, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते दिखे आरोपी - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • ओवैसी पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला हुआ था
  • हमले के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं
  • ओवैसी ने केंद्र द्वारा दी जा रही जेड सिक्योरिटी लेने से इनकार किया

असदद्दुीन ओवैसी (asaduddin owaisi) पर हुए हमले का नया वीडियो मिला है. इस वीडियो में ओवैसी की गाड़ी दिख रही है. हमलावर भी गोली चलाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ आरोपी सचिन के कबूलनामे वाला वीडियो भी सामने आया है.

ओवैसी पर हमले के नए वीडियो में ओवैसी की सफेद कार के आगे भी दो गाड़ी दिख रही हैं. ओवैसी की कार तीसरे नंबर पर बताई जा रही है, जिसके धीरे होते ही हमलावर गोली चलाता है. हमले के बाद ओवैसी की कार तेजी से आगे बढ़ती है और यू टर्न लेकर वापस चली जाती है. वीडियो में दिख रहा है कि गोली चलाने वाले खड़े होकर पहले टोल प्लाजा पर इंतजार कर रहे थे, फिर ओवैसी की गाड़ी जब धीमी होती है, तब ये लोग उसपर गोलियां चला देते हैं.

आरोपी सचिन बोला - ताज महल पर दिए बयान से आया था गुस्सा

इधर दूसरी तरफ आरोपी सचिन का एक कबूलनामा भी सामने आया है. इसमें सचिन शर्मा पुलिसवालों से कह रहा है कि सर 2014 में इनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का एक बयान आया था, उसमें उन्होंने कहा कि ये जो ताजमहल है और कुतुब मीनार है ये सब हमारे बाप-दादाओं का है. उस बयान को सुनकर मुझे बुरा लगा था.

ओवैसी की कार पर हमला करने वाले दोनों युवक पहले ही पुलिस की गिरफ्त में हैं. पहले हमलावर को ओवैसी की कार चलाने वाले ने टक्कर मारकर गिरा दिया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे आरोपी ने गाजियाबाद के एक थाने पहुंचकर सरेंडर किया था. दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों की पहचान शुभम और सचिन के रूप में हुई है.

हापुड़ में ओवैसी पर हुआ था हमला

असदुद्दीन ओवैसी जब मेरठ से जनसभा करके लौट रहे थे तो हापुड़ टोल प्लाजा पर उनकी कार पर हमला हुआ था. इसमें 3-4 गोलियां चली थीं, जिसके कार पर निशान ओवैसी ने खुद ट्वीट करके दिखाए थे. हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया था. बाद में दो आरोपियों को पिलखुवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ओवैसी ने किया सुरक्षा लेने से इनकार

सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संबोधन देते हुए ओवैसी पर हुए हमले, जांच की पूरी जानकारी दी. इसके साथ-साथ उन्होंने ओवैसी से केंद्र द्वारा दी जा रही जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने की विनती की. लेकिन ओवैसी ने बाद में लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान इस सुरक्षा को लेने से फिर इनकार कर दिया. हमले के अगले दिन ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला हुआ था, लेकिन ओवैसी ने इसे लेने से इनकार कर दिया था.

Adblock test (Why?)


Asaduddin Owaisi पर हमले का नया वीडियो आया, ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते दिखे आरोपी - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...