Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 8, 2022

भास्कर LIVE अपडेट्स: कश्मीर से जुड़ा आर्मी का पेज ब्लॉक; फेसबुक-इंस्टा ने एक हफ्ते से चिनार कॉर्प्स के पेज ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest |08 February

3 घंटे पहले

पहले से ही कई विवादों में फंसी मेटा (फेसबुक) कंपनी अब एक नए विवाद में फंस गई है। कंपनी के फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म्स ने इंडियन आर्मी के ऑफिशियल पेज एक सप्ताह से ब्लॉक कर रखे हैं। यह कार्रवाई इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स के ऑफिशियल पेज के खिलाफ की गई है, जो कश्मीर घाटी में इंडियन आर्मी के सभी ऑपरेशंस संभालती है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो कंपनी इस कार्रवाई का कारण भी नहीं बता रही है। पढ़ें पूरी खबर...

आज की अन्य बड़ी खबरें...

ऑस्कर अवॉर्ड की फाइनल दौड़ में भारत की 'राइटिंग विद फायर'

भारत की 'राइटिंग विद फायर' डॉक्युमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के लिए फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है। PTI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एकेडमी अवॉर्डस के 94वें एडिशन की फाइनल लिस्ट में इस इंडियन डॉक्युमेंट्री को बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया है।

नॉमिनेशंस की घोषणा ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के ट्विटर पेज पर की। इंडियन डॉक्युमेंट्री को रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने निर्देशित किया है। दोनों के करियर की यह पहली डॉक्युमेंट्री है। राइटिंग विद फायर की कहानी दलित महिला द्वारा चलाए जा रहे भारत के इकलौते न्यूज पेपर "खबर लहरिया" से जुड़ी हुई है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इस अखबार को दलित महिला सामाजिक दायरे से जोड़े रखने के लिए प्रिंट से डिजिटल में तब्दील करती है। इस दौरान उसके सामने जाति और जेंडर से जुड़ी हुई कौन सी चुनौतियां सामने आती हैं। पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानदं राय।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानदं राय।

कोरोना महामारी के कारण जनगणना 2021 से जुड़ी फिल्ड एक्टिविटी अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानदं राय ने मंगलवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही राय ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने आजादी के बाद से जनगणना में एससी और एसटी के अलावा अन्य जातिवार आबादी की गणना नहीं की है। उन्होंने एनआरसी को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि सरकार ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर देश के नागरिकों का नेशनल रजिस्टर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

भारत रत्न लता मंगेशकर पर जारी होगा डाक टिकट, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

भारत रत्न लता मंगेशकर के सम्मान में सरकार ने डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को यह ऐलान किया। इसके लिए कुछ डिजाइन भी प्रपोज किए गए थे, जिसके बाद इस पर काम शुरू हो गया है। लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को हो गया था। उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था और वे करीब 28 दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट रही थीं। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी मौत हो गई थी।

बीजापुर में नक्सलियों के हमले में CRPF के 4 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया। जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार जवान घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि यह घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र की मुरकीनार रोड पर दोपहर करीब 3 बजे हुई। इसी दौरान CRPF की 153वीं बटालियन का एक दल इलाके में अभियान पर निकला था, जो नक्सलियों के ब्लास्ट का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को मौके से हटाकर बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

वेस्टइंडीज से दूसरे मैच के पहले धवन और अय्यर कोरोना से रिकवर

कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हुए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर अब संक्रमण से उबर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिकवर हो चुके दोनों खिलाड़ी मंगलवार शाम को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में टीम का हिस्सा होंगे और बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।

मेघालय में कांग्रेस पार्टी के सभी 5 विधायक एमडीए में शामिल हुए
मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के सभी पांच कांग्रेस विधायकों ने मंगलवार को मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) में शामिल होने का फैसला किया। बता दें कि राज्य में एमडीए गठबंधन की सरकार है। एमडीए में आए कांग्रेस के पांच विधायकों में सीएलपी नेता अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, मोहेंड्रो रापसांग, किम्फा मारबानियांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को पांचों विधायकों ने बैठक की थी और उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को एक हस्ताक्षरित पत्र सौंपा।

स्कूल शिक्षा मंत्री बोले-मध्यप्रदेश के स्कूलों में भी बैन होगा हिजाब

कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने को लेकर चल रहे विवाद के बीच मध्य प्रदेश में भी इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को कहा है कि हिजाब स्कूल यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो उस पर प्रतिबंध लगेगा। उन्होंने कहा, भारत की मान्यता है कि जो लोग जिस परंपरा में निवास करते हैं, वह उसका अपने घरों तक पालन करें। स्कूलों में जो यूनिफॉर्म कोड लागू है, उसका पालन करना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर...

सपा सांसद आजम खान को झटका, UP में चुनाव प्रचार के लिए मांगी थी जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-हाईकोर्ट जाएं

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान दो साल से UP की सीतापुर जेल में बंद हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान दो साल से UP की सीतापुर जेल में बंद हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सपा सांसद आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। उन्होंने कोर्ट से UP चुनाव में प्रचार के लिए जमानत की मांग थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी मांग रखने के लिए कहा है। सुनवाई के दौरान आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि हाईकोर्ट में कई महीनों से उनकी याचिका लंबित है। जिस पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द मामले में सुनवाई पूरी करे। पढ़िए पूरी खबर...

पंजाब में किसानों का मेनिफेस्टो: पाकिस्तान से व्यापार; हर फसल पर MSP

संयुक्त समाज मोर्चा ने कहा कि सरकार बनी तो पंजाब विधानसभा साल में 90 दिन काम करेगी।

संयुक्त समाज मोर्चा ने कहा कि सरकार बनी तो पंजाब विधानसभा साल में 90 दिन काम करेगी।

पंजाब में चुनाव लड़ रहे 22 किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) ने 'चुनाव इकरारनामा' के नाम से 25 पॉइंट का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। चंडीगढ़ में मोर्चा प्रधान बलबीर राजेवाल ने कहा कि किसानों को फल-सब्जी समेत हर फसल पर MSP मिलेगी। इसके अलावा पंजाब में सभी नेशनल हाइवे टोल फ्री होंगे। हुसैनीवाला और बाघा बॉर्डर खुलकर पाकिस्तान और सेंट्रल एशिया से व्यापार करेंगे। पढे़ं पूरी खबर...

केरल हाईकोर्ट ने मीडियावन न्यूज चैनल पर लगा बैन रखा बरकरार
केरल हाईकोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार की तरफ से मलयाली न्यूज चैनल मीडियावन पर लगाए बैन को बरकरार रखा है। हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय की तरफ से लाइसेंस वापस लेने के फैसले को सही माना है। मंत्रालय के फैसले के खिलाफ मीडियावन चैनल चलाने वाली कंपनी माध्यम ब्रॉडकास्टिंग लिमिटेड ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जस्टिस एन. नागारेश ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार पर चैनल को राहत देने से इनकार कर दिया। गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट में दिया था कि इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर चैनल को गतिविधियों को सही नहीं मानते हुए उसका सिक्योरिटी क्लियरेंस खारिज किया गया है।

महाभारत के भीम प्रवीण कुमार सोबती का निधन

प्रवीण को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी भी मिली थी।

प्रवीण को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी भी मिली थी।

बीआर चोपड़ा की महाभारत के भीम, यानी प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें स्पाइनल प्रॉब्लम थी। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। एक्टिंग में आने से पहले वे एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। उन्होंने एशियन गेम्स में चार मेडल; जिनमें 2 स्वर्ण,1 रजत और 1 कांस्य जीते थे। उन्होंने दो ओलंपिक खेलों में भी भारत को रिप्रेजेंट किया है। खेल में अच्छे योगदान की वजह से उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

झारखंड में भीषण सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी

झारखंड के दुमका में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जरमुंडी थाना क्षेत्र के जमुआ-दुधानी के बीच NH-114 A पर बिहार के यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसमें बस में सवार कुल 35 यात्री घायल हाे गए। गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि सभी यात्री बिहार के नालंदा जिले के अस्थमा गांव के रहने वाले हैं। वे बाबा बासुकीनाथ की पूजा कर लौट रहे थे। पढे़ं पूरी खबर...

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए BJP आज जारी करेगी मेनिफेस्टो
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे। भाजपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, पार्टी ने राजधानी पणजी में दोपहर 12.30 बजे घोषणापत्र जारी करने का समय निर्धारित किया है। गडकरी आज सुबह 11 बजे डाबोलिम हवाईअड्डे पहुंचेंगे और पणजी के लिए रवाना होंगे।

भाजपा के घोषणापत्र जारी होने के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा गोवा चुनाव प्रभारी समेत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तावडे जैसे कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद पार्टी ने रविवार को जारी होने वाले अपने घोषणापत्र को रोक दिया था।

पंजाब में सुरक्षा चूक के बाद दिल्ली से ही वर्चुअल संबोधन करेंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में आज पहली चुनाव रैली होगी। PM वर्चुअल रैली के जरिए लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र के 18 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। हर जगह बड़ी LED स्क्रीन लगाकर एक-एक हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। पिछली 5 जनवरी को पंजाब में PM की सुरक्षा चूक के बाद वह दिल्ली से ही रैली को संबोधित करेंगे। कल, यानी 9 फरवरी को भी PM की वर्चुअल रैली होगी। इनमें वे जालंधर, कपूरथला और बठिंडा लोकसभा की विधानसभा सीटों को संबोधित करेंगे।

पालघर में किन्नरों के लिए बनेगा अलग श्मशान घाट

पालघर जिला प्रशासन ने एक अनूठा उदाहरण सेट करते हुए ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक अलग श्मशान घाट बनाने का निर्णय लिया है। बता दें कि राज्य के कई शहरों में इस कम्युनिटी द्वारा अलग श्मशान घाट बनाने की मांग चल रही थी, जिसे सबसे पहले पालघर जिला प्रशासन ने माना है। कलेक्टर डॉ माणिक गुरसाल ने अपनी टीम से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक स्वतंत्र श्मशान के लिए जमीन खोजने और इसके निर्माण की तैयारी करने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

कर्नाटक हिजाब विवाद पर हाई कोर्ट में सुनवाई आज

कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में लड़कियों के हिजाब पहनने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उडुपी के स्कूल से शुरू हुआ यह विवाद पूरे राज्य में फैल गया है। हिजाब पहनने से रोके जाने के विरोध में छात्राओं ने हाई कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की थीं, जिन पर आज, यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है।

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूली छात्राओं से कहा है कि जब तक हाई कोर्ट इस मामले में फैसला नहीं सुना देते तब तक वे यूनिफॉर्म को लेकर राज्य सरकार के नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म को लेकर नियम बनाए गए हैं, ताकि सभी छात्र एक जैसे दिखें। इन नियमों का संविधान में भी जिक्र है और इनका पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह नियम कर्नाटक एजुकेशन एक्ट में भी लिखे गए हैं। हमने इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

मेडागास्कर में तूफान के कारण बाढ़ और भूस्खलन, 10 की मौत
मेडागास्कर में चक्रवाती तूफान बत्सिराई ने कहर ढा दिया है। करीब दो हफ्तों में दूसरा बड़ा तूफान बत्सिराई पूर्वी तट पर करीब 235 किलोमीटर की तेज रफ्तार से तटीय क्षेत्र से टकराया। इसके बाद ऊंची लहरें उठीं। इसके बाद हादसो में 10 लोगों की मौत हो गई। तूफान के चलते करीब 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं।

असम में एक पत्रकार के साथ मारपीट मामले में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
असम के चिरांग में पत्रकार जयंत देबनाथ के साथ कथित तौर पर पिटाई मामले में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। चिरांग के DSP लाबा क्र डेका ने बताया कि मामले में 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हम आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। हमने 2 पुलिसकर्मियों को 'रिजर्व' कर दिया है।

इससे पहले पत्रकार जयंत देबनाथ ने 2 पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा, "एक बाइक पर 2 पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहने हुए थे, मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने उनसे सवाल किया कि इससे आम जनता को क्या संदेश जाएगा। उन्होंने गालियां दीं, दिन में सरेआम मेरे साथ मारपीट की। जब मैंने उन्हें बताया कि मैं पत्रकार हूं तो वे और भड़क गए।"

भाजपा कार्यकर्ता के घर से 3.70 करोड़ कैश मिला; नोएडा में किराए के मकान में IT ने मारी रेड, बक्से में रखा था कैश
नोएडा में भाजपा कार्यकर्ता के घर से पुलिस ने 3 करोड़ 70 लाख 50 हजार कैश बरामद किया है। भाजपा कार्यकर्ता प्रेमपाल सिंह नागर सेक्टर-44 में किराए के मकान में रहते हैं। आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। प्रेमपाल सिंह बरामद पैसों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सके हैं। टीम ने रकम जब्त कर ली है।

जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को सूचना मिली थी की सेक्टर-44 स्थित प्रेमपाल सिंह नागर के मकान में भरी मात्रा में कैश रखा है। पुलिस ने छापेमारी की तो घर से बक्से में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। बताया गया कि यह पैसा चुनाव में खर्च करने के लिए यहां रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर..

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


भास्कर LIVE अपडेट्स: कश्मीर से जुड़ा आर्मी का पेज ब्लॉक; फेसबुक-इंस्टा ने एक हफ्ते से चिनार कॉर्प्स के पेज ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...