Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 22, 2022

हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे जज के खिलाफ ट्वीट करने पर कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार गिरफ्तार - NDTV India

हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे जज के खिलाफ ट्वीट करने पर कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार गिरफ्तार

कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बेंगलुरु:

कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा को हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रल डिविजन के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेथ ने बयान जारी कर कहा, "कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को मंगलवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आईपीसी की 505 (2) और 504 धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ट्वीट के आधार पर, शेषाद्रिपुरम में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक चेतन ने कथित तौर पर हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ट्वीट किया था.

इससे पहले, दिन में चेतन की पत्नी मेघा ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाने के बाद से उनके पति 'गायब' हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को लाइव करते हुए मेघा ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के चेतन को उसके घर से ले जाया गया और अब उसके ठिकाने का पता नहीं चल रहा है.

कर्नाटक की स्टूडेंट का आरोप- भीड़ ने मेरे भाई पर किया हमला, हिंसा को हिजाब विवाद से जोड़ा

मेघा ने आरोप लगाया, “चेतन का फोन स्विच ऑफ है, उसके गनमैन का फोन भी स्विच ऑफ है. मैंने शेषाद्रिपुरम थाने में भी चेक किया तो उन्होंने कहा कि चेतन उनकी हिरासत में नहीं है और उसे पूछताछ के लिए कहीं और ले जाया गया है. यह एक तरह का अपहरण है. 

'हिजाब विवाद' से नहीं मिला कोई संबंध : बजरंग दल के सदस्‍य की हत्‍या पर बोले कर्नाटक के मंत्री

Adblock test (Why?)


हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे जज के खिलाफ ट्वीट करने पर कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार गिरफ्तार - NDTV India
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...