Rechercher dans ce blog

Tuesday, February 22, 2022

UP Election 2022 4th Phase voting LIVE updates: 9 बजे तक 9.10% वोटिंग, सपा ने लगाया कई जगह EVM खराबी का आरोप - Aaj Tak

UP Assembly Election 2022 Phase 4th Live Voting Updates: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज नौ जिलों की 59 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. जिन जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. 59 सीटों से कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के भी तगडे़ इंतजाम किए गए हैं. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट aajtak.in पर पढ़ें...

10:16 AM (11 मिनट पहले)

सपा का आरोप- बांदा में कई बूथों पर EVM खराब

Posted by :- Vishnu Rawal

समाजवादी पार्टी ने बांदा में भी ईवीएम खराब होने की बात कही है. लिखा गया है कि बांदा जिले की नरैनी विधानसभा-234 के बूथ संख्या 191, 189, 141, 261, 263, 242, 322, 171, 174 पर ईवीएम खराब है जिससे मतदान कार्य बाधित है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए मतदान कार्य शुरू कराने की कृपा करें.

9:59 AM (27 मिनट पहले)

पीलीभीत में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

Posted by :- Vishnu Rawal

पीलीभीत में 4 विधानसभा सीटों पर सुबह मतदान धीरे-धीरे शुरू हुआ था लेकिन जैसे जैसे दिन बढ़ता जा रहा है लाइन बढ़ती जा रही है. 9 बजे जनपद का औसत मतदान प्रतिशत 10.62% है.

- पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-11%
- बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-11%
- पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-10%
- बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-10.54%

9:57 AM (30 मिनट पहले)

राजनाथ सिंह बोले- इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है

Posted by :- Vishnu Rawal

लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है।सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें.

9:55 AM (31 मिनट पहले)

साक्षी महाराज ने उन्नाव में डाला वोट, राहुल-प्रियंका को दी चुनौती

Posted by :- Vishnu Rawal

भाजपा नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, "उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी. 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो आने वाले 2024 में आकर मेरे सामने चुनाव लड़ लें."

9:37 AM (50 मिनट पहले)

UP Elections Voting Percentage: यूपी में 9 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है. 9 बजे तक इस चरण की 59 विधानसभा सीटों पर 9.10 फीसदी मतदान हुआ है.

9:30 AM (56 मिनट पहले)

यूपी में कहां कितना मतदान

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ जानिए - 

रायबरेली की सभी पांच विधानसभा में सुबह 9 बजे तक जिले में 8 % मतदान हो चुका है - 
177 - बछरावां -  8%
179 - हरचंदपुर  -10. 41%
180 - रायबरेली- - 8.19
182 -  सरेनी- 7.5
183 - ऊंचाहार- 6%

जनपद-फतेहपुर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 
प्रातः 09:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
238-विधानसभा जहानाबाद-10.32%
239-विधानसभा बिन्दकी-09.50%
240-विधानसभा सदर-06%
241-विधानसभा अयाह शाह-10%
242-विधानसभा हुसैनगंज-09.27%
243-विधानसभा खागा-08.07%
कुल 09 बजे तक का मतदान-09.13%

इसके अलावा हरदोई में आठों विधानसभा में 9 बजे तक 7.5 प्रतिशत मतदान हुआ.

9:06 AM (एक घंटा पहले)

सरोजनी नगर: सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा को जीत की उम्मीद

Posted by :- Vishnu Rawal

सरोजनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच अपने घर में पूजा की. वह बोले कि मैं 8 साल से सरोजनी नगर में काम कर रहा हूं, 8 साल से मैं लोगों के सुख-दुख में शरीक हुआ हूं। मुझे विश्वास है कि हमें क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी बहुमत से जीत रही है.

8:37 AM (एक घंटा पहले)

राज्य मंत्री कौशल किशोर ने डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पत्नी संग लखनऊ में वोट डाला. कौशल लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद हैं

8:30 AM (एक घंटा पहले)

पद्मश्री गायिका मालिनी अवस्थी ने डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

पद्मश्री गायिका मालिनी अवस्थी ने भी वोट डाल दिया है. उन्होंने लोगों से भी मतदान की अपील की. आजतक से बातचीत में मालिनी अवस्थी ने कहा कि उत्सव की तैयारी सभी को करनी चाहिए. सभी पर्व एक बार आते हैं पर ये ऐसा पर्व है जो 5 साल में आता है. मालिनी अवस्थी ने अपने ही अंदाज में कहा कि- 

‘गुइया चलो छैयां छैयां मैं वोट डालूं... न जाइबे तो पछताइए....’
जागो रे जागो मतदाता 
जागो जागो बहनी और भौजी
जागो रे जागो किसान और फौजी.

8:26 AM (2 घंटे पहले)

सपा का दावा- हरदोई, सरोजनी नगर में EVM खराब

Posted by :- Vishnu Rawal

सपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किए हैं. इसमें अलग-अलग जगह ईवीएम खराब होने का दावा किया गया है. इसमें कहां-कहां का जिक्र है जानिए -

- हरदोई जिले के शाहाबाद 155 विधानसभा सीट के बूथ नंबर 233, 9
- बांदा जिले की 235 बांदा विधानसभा के बूथ नंबर 50, 167 और 200
- हरदोई जिले की हरदोई 156 विधानसभा के बूथ संख्या 362
- लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227
- लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा 170 बूथ नंबर 29

8:15 AM (2 घंटे पहले)

सपा का दावा- रायबरेली में EVM खराब

Posted by :- Vishnu Rawal

चौथे चरण के मतदान के बीच सपा ने ईवीएम खराब होने का दावा किया है. सपा ने लिखा कि रायबरेली जिले की 179 हरचंदपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है. संज्ञान ले, ईवीएम बदलवा कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें.

8:13 AM (2 घंटे पहले)

भगवा कुर्ते में वोट डालने पहुंचे मोहसिन रजा

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा और उनकी पत्नी फौजिया मोहसिन ने लखनऊ में वोट डाला. इस मौके पर मोहसिन रजा भगवा कुर्ते में नजर आए. मोहसिन रज़ा ने कहा, "आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सु​रक्षित हाथों में है।"

8:10 AM (2 घंटे पहले)

मायावती बोलीं - समाजवादी पार्टी से मुस्लिम खुश नहीं

Posted by :- Vishnu Rawal

मायावती ने आज लखनऊ में वोट डाला. इसके बाद मायावती बोलीं, 'समाजवादी पार्टी से मुस्लिम खुश नहीं हैं. वे सपा को वोट नहीं देंगे. वोटिंग से पहले ही यूपी की जनता ने सपा को नकार दिया है, क्योंकि सपा का मतलब है गुंडाराज, माफिया राज. सपा सरकार में ही दंगे हुए. सपा नेताओं के चेहरे बताते हैं कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं.'

7:58 AM (2 घंटे पहले)

सतीश चंद्र मिश्रा बोले - 2007 की तरह बनेगी बसपा सरकार

Posted by :- Vishnu Rawal

बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने चुनाव के बीच कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है.

7:56 AM (2 घंटे पहले)

पीएम मोदी ने की मतदान की गुजारिश

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में चौथे चरण के मतदान पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें.

7:49 AM (2 घंटे पहले)

अनुराग भदौरिया बोले- महंगाई और बेरोजगारी हो मुद्दा

Posted by :- akshay shrivastava

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया ने बुधवार को वोटिंग के दौरान कहा कि इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी पर बातचीत होनी चाहिए. समाज को मिलजुलकर रहना चाहिए. उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा किया.

7:45 AM (2 घंटे पहले)

अदिति सिंह का दावा, जीत में रहेगा 1 लाख का मार्जिन

Posted by :- akshay shrivastava

रायबरेली सदर से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह ने बुधवार सुबह मतदान किया. मतदान के बाद वे बोंली कि रायबरेली में उनकी जीत पक्की है और जीत का मार्जिन 1 लाख से ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने मेरे पिता पर विश्वास किया, मुझ पर भी करेगी. कांग्रेस ने कभी काम नहीं किया, अगर किया होता तो यह नौबत ना आती.

7:13 AM (3 घंटे पहले)

मायावती ने सुबह-सुबह ही लखनऊ में डाला वोट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने सुबह-सुबह ही लखनऊ में वोट डाला.

7:11 AM (3 घंटे पहले)

वोटिंग से पहले सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव का आज चौथा चरण है. इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान से पहले समाजवादी पार्टी ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. सपा ने नंबर जारी करते हुए कहा कि चौथे चरण की वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता दिखाई देने पर सीधे इन नंबरों पर फोन करें. सपा ने 7311155740, 7311155741, 7311155742, 7311155743, 7311155744, 7311155747, 9151030168, 6391008491, 6391008492, 6391008494 नंबर जारी किए हैं.

7:06 AM (3 घंटे पहले)

यूपी में चौथे चरण का मतदान शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इसमें 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसमें कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Adblock test (Why?)


UP Election 2022 4th Phase voting LIVE updates: 9 बजे तक 9.10% वोटिंग, सपा ने लगाया कई जगह EVM खराबी का आरोप - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...