Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में चुनाव को लेकर नामांकन लगातार जारी है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामें में उन्होंने अपनी संपत्ति का व्योरा भी दिया. हलफनामें के अनुसार पंजाब का सीएम बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति में कमी आई है. वहीं पंजाब के सीएम कर्जदार भी हुए हैं.
कितनी है संपत्ति
- निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामें के अनुसार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की संपत्ति 9.44 करोड़ हो गई है.
- पंजाब के पहले दलित सीएम के पास 2.62 करोड़ रूपए की चल संपत्ति है और 6.82 करोड़ की अचल संपत्ति है.
- वहीं सीएम के पास एक टोयोटा की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी है. सीएम के इस गाड़ी की कीमत 32.57 लाख रूपए है.
- इसके अलावा सीएम की पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां हैं. पंजाब के सीएम की पत्नी डॉक्टर हैं और उनके दोनों गाड़ियों की कुल कीमत 45.99 लाख रूपए है.
कितना है कर्ज
- पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर अब कर्ज भी है. सीएम ने अपना पेशा व्यवसाय बताया है. जबकि सीएम और उनकी डॉक्टर पत्नी के पर कुल 88.35 लाख रूपए कर्ज हैं. इसमें उनकी गाड़ियों के लिए लिया गया कर्ज भी शामिल है.
- बता दें कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 2012 में जब विधायक बने तो उनके पास 20 लाख का कैश था. वहीं जब वे 2017 में विधायक बने तो उनके पास 2.4 लाख कैश था. अब चरणजीत सिंह चन्नी के पास केवल डेढ़ लाख का कैश है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: भारी कर्ज में डूबे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi, जानिए कितनी संपत्ति - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment