स्टोरी हाइलाइट्स
- आज रात पोलैंड के लिए रवाना होंगे वीके सिंह
- भारत सरकार के 4 मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जारी युद्ध की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गई है. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत दूसरे नेता भी शामिल हैं. बता दें कि बैठक में इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि युद्ध की घड़ी में भारतीय लोगों यूक्रेन से जल्द से जल्द भारत लाया जाए.
बैठक में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू, पीयूष गोयल, जनरल वीके सिंह और फॉरेन सेक्रेटरी भी शामिल हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 4 मंत्रियों को ऑपरेशन गंगा के तहत भेजा जाएगा.
बता दें कि केंद्र सरकार के 4 मंत्री रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड, हंगरी और रोमानिया में पहुंचेंगे. क्योंकि यूक्रेन से भारतीय लोगों को सड़क के रास्ते से इन्ही देशों में लाया जा रहा है. यहां से विमान से उन्हें भारत लाया जाएगा.
पोलैंड के राजदूत से मिलेंगे जनरल VK सिंह
गौरतलब है कि जनरल वीके सिंह आज रात को पोलैंड के लिए रवाना होंगे. जनरल वीके सिंह पोलैंड में राजदूत एडम बुराकोव्स्की से मुलाकात करेंगे.
यूक्रेन में हालात काफी गंभीर
पोलैंड जाने से पहले जनरल वीके सिंह ने आजतक से कहा था कि सरकार का पूरा ध्यान है कि कैसे वहां फंसे लोगों को सुरक्षित लाया जाए. यूक्रेन में हालात काफी गंभीर हैं, ऐसे में जरूरी है कि लोग धैर्य बनाएं रखें. इसी से संकट से निपटा जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War: PM मोदी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, यूक्रेन में युद्ध में फंसे भारतीयों को निकालने पर मंथन - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment