स्टोरी हाइलाइट्स
- भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से रोमानिया और हंगरी के रस्ते निकाला जा रहा है
- यूक्रेन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके लिए टिकट लेने की ज़रूरत नहीं
Ukraine-Russia War के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए स्थितियां काफी चुनौती भरी हैं. हालांकि भारत ने वहां फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू कर दिया है, जिसके तहत कई भारतीय और छात्रों को यूक्रेन से निकाल लिया गया है, लेकिन कई अभी भी वतन वापसी की राह देख रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीयों और छात्रों के लिए एक अहम एडवाइज़री जारी की है.
पहली एडवाइज़री
पहली एडवाइज़री में कहा गया है- भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से रोमानिया और हंगरी के रस्ते निकाला जा रहा है. हमारी लगातार कोशिश है कि हम आसपास के देशों के और ज़्यादा बॉर्डर अपने नागरिकों के लिए खोल सकें.
जैसे ही कर्फ्यू हट जाए और आपके आस-पास लोगों की आवाजाही बढ़ जाए, तो भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे संघर्ष भरे इलाकों से निकलने के लिए, पास के रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल करें और पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ बढ़ें. रेल चल रही हैं और रेल से आना-जाना सुरक्षित है.भारतीय दूतावास की तरफ से दो एडवाइज़री जारी की गई अगर वहां चल रही ट्रेनों में टिकट उपलब्ध हैं, तो उन्हें बुक किया जा सकता है.
इसके अलावा, यूक्रेन रेलवे पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर, लोगों को वहां से मुफ्त निकाल रही है. इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनके लिए टिकट लेने की ज़रूरत नहीं है. ट्रेन का शेड्यूल www.uz.gov.ua/ पर देखा जा सकता है. साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल बोर्ड देखने की भी सलाह दी जाती है, क्योंकि वे सबसे ज़्यादा अपडेटेड और भरोसेमंद हैं. साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर रीयल टाइम के आधार पर घोषणाएं की जा रही हैं.
भारतीय नागरिकों को यह सलाह भी दी गई है कि वे समूह में यात्रा करें. अगर आप अकेले हैं तो आप किसी साथी भारतीय नागरिक की पहचान करें और उनके साथ में यात्रा करें.
रेलवे स्टेशनों पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को वरीयता दी जा रही है. आखिर में लिखा गया है कि भारतीय दूतावास यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में बदलती परिस्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. हम अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं और उनसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का अनुरोध कर रहे हैं.
दूसरी एडवाइज़री
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी की गई दूसरी एडवाइज़री में कहा गया है कि हाल ही में मिले इनपुट के आधार पर, खारकीव, सुमी और कीव में भयंकर जंग छिड़ी हुई है. हम दोहरा रहे हैं कि इन शहरों और अन्य शहरों में जहां भी कर्फ्यू लगा हुआ है वहां रहने वाले लोग रेलवे स्टेशन की तरफ न जाएं, जब तक कि कर्फ्यू हटा नहीं लिया जाता और आवाजाही शुरू नहीं हो जाती.
ये भी पढ़ें
Ukraine-Russia War: भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइज़री, कहा समूह में ही करें यात्रा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment