06:04 AM, 23-Feb-2022
सपा का आरोप- भाजपा नेताओं की मेहमाननवाजी कर रहा प्रशासन
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि लखीमपुर जिले की धौरहरा-141 विधानसभा सीट पर बूथ संख्या-55 (रानीपुरवा) में भाजपा के नेता प्रशासन के अधिकारियों से मेहमाननवाजी करा रहे हैं और वोटरों पर दबाव बनाकर मतदान प्रभावित कर रहे हैं।
05:51 AM, 23-Feb-2022
यूपी में पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान
- बांदा-57.48 फीसदी मतदान
- फतेहपुर-56.96 प्रतिशत मतदान
- हरदोई-55.40 फीसदी मतदान
- लखीमपुर खीरी-62.42 फीसदी मतदान
- लखनऊ-45.98 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत-61.42 प्रतिशत मतदान
- रायबरेली-58.32 फीसदी वोटिंग
- सीतापुर-58.30 फीसदी मतदान
- उन्नाव -54.12 प्रतिशत वोटिंग
05:41 AM, 23-Feb-2022
समाजवादी पार्टी का आरोप- मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा
सपा का आरोप है कि उन्नाव जिले में 164-मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या-228 में जबरदस्ती समाजवादी पार्टी के एजेंट को बाहर कर दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख वहां बैठी हैं, मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।
05:28 AM, 23-Feb-2022
करहल: पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
करहल के बूथ संख्या-266 (प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर) में मतदान का पिछला रिकॉर्ड टूट गया है। पांच बजे तक 73 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 20 फरवरी को इस बूथ पर 72.50 फीसदी वोट पड़े थे।
05:19 AM, 23-Feb-2022
पीलीभीत: वोट देने के लिए नाव से नदी पार कर पहुंचे थारू परिवार
05:06 AM, 23-Feb-2022
करहलः तीन बजे तक 64.69 फीसदी मतदान
110-विधानसभा क्षेत्र करहल के बूथ संख्या 266 पर तीन बजे तक 64.69 फीसदी मतदान हुआ है।04:54 AM, 23-Feb-2022
समाजवादी पार्टी ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
सपा ने हरदोई जिले की 159 बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 334 और 335 पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से कहा है कि मामले का संज्ञान लिया जाए।04:40 AM, 23-Feb-2022
पौने तीन बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा
पीलीभीत सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौनेरा के मजरा हरकिसनापुर में मुख्य मार्ग कच्चा होने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। गांव में 425 मतदाता हैं। सदर विधायक संजय सिंह गंगवार 12 बजे समझाने पहुंचे। सड़क बनवाने का भरोसा दिया लेकिन लोगों ने कहा कि पहले का वादा झूठा निकला, हम वोट नहीं डालेंगे। इस वजह से पौने तीन बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि एसडीएम को भेजा है। एसडीएम मतदान के लिए मतदाता को समझाएंगे।
04:26 AM, 23-Feb-2022
11 बजे शुरू हुआ मतदान
पीलीभीत जिले में बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव इमलिया और पीलीभीत सदर विधानसभा क्षेत्र के गौनेरा गांव के मजरा हरकिसनापुर में विरोध और बहिष्कार के माहौल रहा। इमलिया में सुबह दस बजे तक 20 मतदाता भी पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचे। रेलवे के अंडरपास में जलभराव की दिक्कत का हवाला देकर लोगों ने वोट डालने से मना कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे निर्वाचन अधिकारी योगेश कुमार गौड़ गांव पहुंचे। इमलिया में 579 मतदाता हैं। मतदाताओं को समझाया तब कहीं जाकर 11 बजे के बाद कुछ लोगों ने वोट डालना शुरू किया।
04:15 AM, 23-Feb-2022
उन्नाव में दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
- पुरवा विधानसभा सीट- 52.50 फीसदी मतदान हुआ
- सदर विधानसभा सीट- 51.20 फीसदी मतदान हुआ
- भगवंतनगर विधानसभा सीट- 45.78 फीसदी मतदान हुआ
- सफीपुर विधानसभा सीट- 51 फीसदी मतदान हुआ
- मोहान विधानसभा सीट- 50.61 फीसदी मतदान हुआ
- बांगरमऊ विधानसभा सीट- 48 फीसदी मतदान हुआ
04:06 AM, 23-Feb-2022
यूपी में तीन बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान
- बांदा-50.07 फीसदी मतदान
- फतेहपुर-52.51 प्रतिशत मतदान
- हरदोई-46.44 फीसदी मतदान
- लखीमपुर खीरी-52.98 फीसदी मतदान
- लखनऊ-47.83 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत-54.81 प्रतिशत मतदान
- रायबरेली-50.83 फीसदी वोटिंग
- सीतापुर-50.26 फीसदी मतदान
- उन्नाव -47.31 प्रतिशत वोटिंग
03:57 AM, 23-Feb-2022
फतेहपुर में दोपहर 3 बजे तक 52.73 फीसदी मतदान हुआ
- जहानाबाद विधानसभा सीट- 54.79 फीसदी मतदान हुआ
- बिंदकी विधानसभा सीट- 56.20 फीसदी मतदान हुआ
- सदर विधानसभा सीट- 51.80 फीसदी मतदान हुआ
- अयाह शाह विधानसभा सीट- 52.69 फीसदी मतदान हुआ
- हुसैनगंज विधानसभा सीट- 51.64 फीसदी मतदान हुआ
- खागा विधानसभा सीट- 48.32 फीसदी मतदान हुआ
03:52 AM, 23-Feb-2022
हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.44 फीसदी मतदान
- सवायजपुर विधानसभा सीट- 47.75 फीसदी मतदान हुआ
- शाहाबाद विधानसभा सीट- 51.7 फीसदी मतदान हुआ
- हरदोई सदर विधानसभा सीट- 47.5 फीसदी मतदान हुआ
- गोपामऊ विधानसभा सीट- 43.19 फीसदी मतदान हुआ
- सांडी विधानसभा सीट- 43.4 फीसदी मतदान हुआ
- बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट- 50 फीसदी मतदान हुआ
- विधानसभा सीट बालामऊ- 44 फीसदी मतदान हुआ
- संडीला विधानसभा सीट- 42 फीसदी मतदान हुआ
03:50 AM, 23-Feb-2022
यूपी में 1 बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान
- बांदा- 37.60 फीसदी मतदान
- फतेहपुर- 40.17 प्रतिशत मतदान
- हरदोई- 34.45 फीसदी मतदान
- लखीमपुर खीरी- 40.97 फीसदी मतदान
- लखनऊ- 35.09 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत- 41.21 प्रतिशत मतदान
- रायबरेली- 40.14 फीसदी मतदान
- सीतापुर- 36.84 फीसदी मतदान
- उन्नाव- 35.01 प्रतिशत मतदान
03:40 PM, 23-Feb-2022
सीतापुर में 3 बजे तक 49.18 प्रतिशत मतदान
महोली-50.5 प्रतिशतसीतापुर-43.25 प्रतिशत
हरगांव-53.43 प्रतिशत
लहरपुर-50.36 प्रतिशत
बिसवां-47.96 प्रतिशत
सेवता-52.93 प्रतिशत
महमूदाबाद-44.33 प्रतिशत
सिधौली-49.5 प्रतिशत
मिश्रिख-50.37 प्रतिशत
UP Election Phase 4 Live: चौथे चरण का मतदान खत्म, पांच बजे तक 57.45 फीसदी वोटिंग, लखीमपुर खीरी में लोगों ने जमकर डाले वोट - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment