Rechercher dans ce blog

Monday, March 14, 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- बैलेट से हमें ज्यादा - ABP न्यूज़

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनावी मैदान में हार का सामना करना पड़ा. अब मौर्य ने अपनी हार को लेकर बड़ा बयान दिया है और ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बैलेट से हमें ज्यादा वोट मिले लेकिन ईवीएम में क्या हुआ यह समझ में नहीं आया. कहीं ना कहीं ईवीएम में खेल तो हुआ है. इस बारे में हमें सोचने और चिंतन करने की जरूरत है. इससे पहले सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे. 

चर्चाएं चल रही हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव एक और मौका दे सकते हैं. दरअसल अखिलेश यादव आजमगढ़ से सांसद हैं और वे करहल से विधायक पद का इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में सपा की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य करहल से चुनाव लड़कर विधायक बन सकते हैं. जब इसको लेकर उनसे सवाल पूछा गया, तो मौर्य ने कहा कि करहल विधानसभा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोई बात नहीं हुई है. जिस बारे में कोई बात नहीं हुई इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. 

स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव से पहले बीजेपी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान वो खुद को नेवला और बीजेपी को सांप बता रहे थे, लेकिन चुनाव में उनकी बड़ी-बड़ी बातें खोखली साबित हुईं. फाजिलनगर सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य 26 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हार गए. बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें हरा दिया. इसके साथ ही बीजेपी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत हासिल कर लिया है. जल्द ही योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

यह भी पढ़ेंः Goa: गणेश गांवकर बने प्रोटेम स्पीकर, कल 39 विधायक लेंगे शपथ, BJP के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार

UP Election 2022: दिल्ली में यूपी की सरकार पर मंथन जारी, 20 या 21 मार्च को 57 मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं योगी

Adblock test (Why?)


स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- बैलेट से हमें ज्यादा - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...