Rechercher dans ce blog

Friday, March 18, 2022

गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर दिया जवाब, बताया किस बात को लेकर - ABP न्यूज़

कांग्रेस के नाराज नेताओं के ग्रुप जी-23 में शामिल नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि जी-23 नेताओं की बैठक के ठीक बाद ये मुलाकात हुई. लेकिन सोनिया से मुलाकात के बाद जब गुलाम नबी आजाद बाहर आए तो उन्होंने इसे एक रूटीन मुलाकात बताया. हालांकि आजाद ने ये भी बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी को कुछ सुझाव दिए हैं. 

सोनिया गांधी के नेतृत्व पर दिया जवाब
जी-23 नेताओं का ग्रुप लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाता रहा है. जब गुलाम नबी आजाद से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, अभी तो लीडरशिप का कोई सवाल ही नहीं उठा है. जब सोनिया गांधी जी ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी तो हम सभी लोगों ने उनसे कहा कि आप बतौर अध्यक्ष कामकाज जारी रखिए. क्योंकि जब हमने पार्टी के चुनाव करने हैं तब उस वक्त बात होगी, अभी तो पार्टी के चुनाव नहीं हो रहे हैं तो कौन पार्टी प्रेसिडेंट बनेगा कौन नहीं बनेगा वो तभी देखा जाएगा. 

गुलाम नबी आजाद ने पार्टी को दिए सुझाव
गुलाम नबी आजाद ने आगे कहा कि, जो पार्टी के कार्यकर्ता हैं वो फैसला करेंगे कि अध्यक्ष कौन होगा. आज तो पार्टी अध्यक्ष की कोई जगह खाली नहीं है. आजाद ने कहा कि, कुछ सुझाव हैं जो पार्टी को ठीक करने के लिए हमने दिए हैं. संगठन को मज़बूत करने के लिए सोनिया गांधी जी की चर्चा नेताओं से होती रहती है, हम भी पहले ये चर्चा कर चुके हैं. CWC से सुझाव मांगे गए थे, मैंने भी अपने सुझाव दिए हैं. आने वाले विधानसभा चुनावों की कैसे तैयारी की जाए, कांग्रेस कैसे मिलकर सामने वाले को चुनाव में मात दे सकती है...इन सब बातों पर चर्चा हुई. जो संगठन को मज़बूत करने के सुझाव होते हैं वो अंदर होते हैं, वो खुलेतौर पर हम नहीं दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

UP Election: बढ़ सकती है योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख, ये है वजह

Punjab new Cabinet Minister list : पंजाब सरकार में होंगे यह 10 मंत्री, सीएम भगवंत मान ने किया नामों का एलान

Adblock test (Why?)


गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर दिया जवाब, बताया किस बात को लेकर - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...