बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नीतीश कुमार पर हमला किया गया है. मामला बख्तियारपुर में गुस्साए एक युवक ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया. युवक मंच पर बेहद तेजी से दौड़ते हुए आया और सीएम की तरफ बढ़ा. सुरक्षाकर्मी कुछ भी समझ पाते, उससे पहले ही युवक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीब पहुंच गया और उन पर हमले की कोशिश करते हुए मुक्का चलाया. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को घेरकर कब्जे में कर लिया, जिसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया.
हालांकि युवक के इस हमले में सीएम को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद बिहार लौटे थे. उसके बाद एक निजी कार्यक्रम में बख्तियारपुर में मंच पर माल्यार्पण करने जा रहे थे.
इससे पहले भी हो चुका है हमला
इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था. इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की थी.
Bihar | A youth tried to attack CM Nitish Kumar during a program in Bakhtiarpur. The accused was later detained by the Police.
(Viral video) pic.twitter.com/FoTMR3Xq8o
— ANI (@ANI) March 27, 2022
सीएम नीतीश कुमार की तरफ दौड़ते हुए आया युवक, मंच पर चढ़ चलाया मुक्का, देखिए वीडियो - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment