Rechercher dans ce blog

Sunday, March 13, 2022

दिल्ली में योगी आदित्यनाथ: पीएम मोदी से की मुलाकात, सरकार के गठन को लेकर हुई चर्चा - अमर उजाला - Amar Ujala

09:34 PM, 13-Mar-2022

राजनाथ से योगी ने की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ के आवास पर मुलाकात की।

09:33 PM, 13-Mar-2022

शाह से भी मिले मोदी
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत पर योगी आदित्यनाथ को बधाई।"

07:05 PM, 13-Mar-2022

जेपी नड्डा से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की।

06:59 PM, 13-Mar-2022

पीएम मोदी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएमओ के मुताबिक, रविवार को योगी आदित्यनाथ से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षो में वे राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

06:02 PM, 13-Mar-2022

पीएम मोदी के साथ बैठक जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक जारी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा चल रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और नए मंत्रिमंडल को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हो रही है।

04:56 PM, 13-Mar-2022

पीएम से मिलने पहुंचे योगी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए योगी आदित्यनाथ पीएम आवास पहुंच गए हैं। यहां शाम पांच बजे दोनों के बीच मुलाकात शुरू होगी। बताया जाता है कि इस दौरान मंत्रिमंडल के नामों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
Image
 

04:51 PM, 13-Mar-2022

कल गृहमंत्री शाह से मिलेंगे योगी
दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। आज शाह गुजरात में हैं। वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ योगी की मुलाकात होगी। 

03:20 PM, 13-Mar-2022

उप-राष्ट्रपति से मिले सीएम योगी
चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी चुनाव और विकास कार्यों के बारे में उप-राष्ट्रपति को जानकारी दी। इसके पहले योगी ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल से भी मुलाकात की। अब शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय तय हुआ है। 
 

02:45 PM, 13-Mar-2022

बीएल संतोष से मिले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के बाद दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनेवाल से मुलाकात की। अब शाम को पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय तय हुआ है। 

12:04 PM, 13-Mar-2022

थोड़ी देर में दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में दिल्ली पहुंच जाएंगे। यहां वह सबसे पहले दोपहर एक बजे संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ है। शाम छह बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रात आठ बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम है। 

11:23 AM, 13-Mar-2022

कब किससे मुलाकात करेंगे सीएम योगी?
भाजपा सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे सबसे पहले संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम तय हुआ है। शाम छह बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रात आठ बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम है। 

11:11 AM, 13-Mar-2022

ये बनाए जा सकते हैं मंत्री

कन्नौज से नवनिर्वाचित सांसद और पूर्व एडीजी असीम अरुण, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक और सरोजनी नगर से नवनिर्वाचित विधायक राजेश्वर सिंह को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

निषाद पार्टी और अपना दल को मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह
योगी सरकार के मंत्रिमंडल में निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के साथ अपना दल के विधायकों को भी जगह मिलेगी। दोनों सहयोगी दलों से एक से दो मंत्री बनाए जा सकते है।
 

11:11 AM, 13-Mar-2022

डिप्टी सीएम होंगे या नहीं, इसपे भी होगा मंथन

भाजपा की प्रचंड जीत के बाद से ही उत्तर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल को लेकर आरएसएस और संगठन के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। योगी सरकार-02 में उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं इसका निर्णय भी दिल्ली में ही होगा। योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को उप मुख्यमंत्री पद जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है।
 

11:03 AM, 13-Mar-2022

ये बनाए जा सकते हैं मंत्री

बैठक के लिए ये बड़े नेता भी दिल्ली पहुंच सकते हैं
योगी आदित्यनाथ के साथ दिल्ली में होने वाली बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य नेता भी पहुंच सकते हैं। योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, आगरा ग्रामीण से नवनिर्वाचित विधायक और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को भी महत्वपूर्ण भूमिका मिलने की चर्चा है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा की भी भूमिका को लेकर बातचीत होगी। 

11:03 AM, 13-Mar-2022

दिल्ली में योगी आदित्यनाथ: पीएम मोदी से की मुलाकात, सरकार के गठन को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फिर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और आखिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान योगी के नए मंत्रिमंडल पर चर्चा होगी। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम योगी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ 20 या 21 मार्च को ले सकते हैं। क्योंकि, इस बार 17 और 18 मार्च को होली है। 19 मार्च को एमएलसी नामांकन की आखिरी तारीख है।  
 

Adblock test (Why?)


दिल्ली में योगी आदित्यनाथ: पीएम मोदी से की मुलाकात, सरकार के गठन को लेकर हुई चर्चा - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...