Rechercher dans ce blog

Monday, March 7, 2022

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के सामने रखीं 4 शर्तें, कहा- सारी शर्त मानी तो युद्ध तुरंत बंद होगा - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 24 फरवरी से जारी है रूस-यूक्रेन में जंग
  • रूस ने युद्ध रोकने के लिए 4 शर्तें रखीं

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जंग का आज 12वां दिन है. अभी तक जंग किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है, लेकिन रूस ने यूक्रेन के सामने युद्ध रोकने के लिए कुछ शर्तें रखीं हैं. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के सामने 4 शर्तें रखीं हैं और कहा है कि अगर वो सारी शर्तें मानने को तैयार है तो युद्ध तुरंत रोक दिया जाएगा.

कौन सी शर्तें रखीं हैं?

1. सैन्य कार्रवाई बंद हो

- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को जब यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था तो कहा था कि उनका मकसद यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं, बल्कि डिमिलटराइज करना है. रूस ने यूक्रेन के सामने ये सैन्य कार्रवाई बंद करने की शर्त रखी है.

2. संविधान में बदलाव हो

- रूस हमेशा से यूक्रेन के किसी और संगठन में शामिल होने की बात पर नाराजगी जताता रहा है. इस युद्ध का कारण भी यही है कि यूक्रेन लगातार NATO में शामिल होने की कोशिश कर रहा था. रूस चाहता है कि यूक्रेन तटस्थ बने रहने के लिए अपने संविधान में बदलाव करे. संवैधानिक बदलाव से यूक्रेन का NATO और EU जैसे संगठन में शामिल होना नामुमकीन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-- वैक्यूम-क्लस्टर बम, Javelin-Stinger-NLAW मिसाइलें... वो 10 घातक हथियार जो रूस-यूक्रेन युद्ध में हो रहे इस्तेमाल

3. क्रीमिया को मान्यता दे

- रूस ने तीसरी शर्त ये रखी है कि यूक्रेन क्रीमिया को रूसी हिस्से के रूप में मान्यता दे. क्रीमिया कभी रूस का ही हिस्सा हुआ करता था, जिसे 1954 में तत्कालीन सोवियत संघ के नेता निकिता ख्रुश्चेव ने यूक्रेन को तोहफे में दे दिया था. मार्च 2014 में रूस ने हमला कर क्रीमिया को रूस में मिला लिया था. यूक्रेन इसे मान्यता नहीं देता. रूस ने कहा है कि अगर वो क्रीमिया को रूसी हिस्से के तौर पर मानेगा तो युद्ध बंद हो जाएगा.

4. डोनेत्स्क-लुहांस्क को स्वतंत्र देश मानें

- 2014 में पूर्वी यूक्रेन के डोनबास प्रांत के डोनेत्स्क और लुहांस्क के अलगाववादियों ने खुद को अलग स्वतंत्र देश घोषित कर दिया था. यूक्रेन के साथ जंग शुरू होने से कुछ दिन पहले ही रूस ने डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दी थी, जिसका यूक्रेन ने विरोध किया था. 

यूक्रेन के 400 से ज्यादा आम लोग मारे गए

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग चल रही है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अब तक 17 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. अब तक के युद्ध में यूक्रेन के 400 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि जब से युद्ध शुरू हुआ है, तब से अब तक 406 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 801 लोग घायल हुए हैं.

 

Adblock test (Why?)


Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के सामने रखीं 4 शर्तें, कहा- सारी शर्त मानी तो युद्ध तुरंत बंद होगा - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...