स्टोरी हाइलाइट्स
- आखिरी चरण में है ऑपरेशन गंगा
- यूक्रेन से हंगरी पहुंचे कई भारतीय छात्र
यूक्रेन में युद्ध के चलते बिगड़े हालातों के बीच अलग-अलग देशों की सरकारें वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में जुटी हैं. कई लोग सीमा पार कर अन्य देशों में पहुंचे हैं तो सरकारें उन्हें भी अपने वतन वापस ला रही हैं. इसी कड़ी में कई भारतीय भी यूक्रेन की सीमा पार कर हंगरी पहुंच गए हैं.
'जल्दी बुडापेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र'
ऐसे में हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट किया है. इसमें लिखा है- महत्वपूर्ण घोषणा: भारतीय दूतावास ने आज ऑपरेशन गंगा उड़ानों के अपने अंतिम चरण की शुरुआत की है. अपने खर्च पर (दूतावास के निर्देशानुसार) रह रहे सभी छात्रों से अनुरोध है कि वे हंगरिया सिटी सेंटर, रकोक्जी Ut 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंच जाएं. ये ट्वीट आज दोपहर एक बजे के करीब किया गया.
भारतीय छात्रों को अपने वतन लाने का काम जारी
इधर, आज ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार की ओर से वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए काम किया जा रहा है. आज सात फ्लाइट्स के जरिए बच्चों को भारत लाया जाएगा. तीन दिन में लगभग 27 फ्लाइट्स यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाएंगी.
भारतीय छात्रों की वापसी के लिए लगातार फ्लाइट्स भेजी जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आदेशानुसार काम हो रहा है. बच्चों में भी भारत सरकार को लेकर पूरा भरोसा है. अभी भी जो बच्चे फंसे हुए हैं उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वे सुरक्षित जगह पर रहें. जल्द उन्हें मदद पहुंचाई जाएगी.
11 दिनों से जारी रूसी हमले
बता दें कि 11 दिनों से जारी रूसी हमलों से यूक्रेन की हालत खराब है. लेकिन वो भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं हट रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकाने तबाह किए हैं. यूक्रेन कह रहा है कि उसने रूस के 11 हजार रूसी सैनिक ढेर कर दिए हैं. भले ही यूक्रेन पर रूस 11 दिन से हमला कर रहा है. लेकिन यूक्रेन भी मोर्चे पर डटा हुआ है. वहीं रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. रूसी सैनिक वहां भारी तबाही मचा रहे हैं. रूस ने अब यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: भारतीय दूतावास ने छात्रों से कहा- जल्द बुडापेस्ट पहुंचिए, आखिरी चरण में है ऑपरेशन गंगा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment