स्टोरी हाइलाइट्स
- आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में हुआ हादसा
- ट्रैक पार कर रहे 5 लोगों की ट्रेन से कुचल कर मौत
आंध्र प्रदेश में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां के श्रीकाकुलम में 5 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा जी सिगदम क्षेत्र के बटुवा में हुआ.
मरने वाले यात्री गुवाहाटी जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के थे और तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन रुकने पर दूसरे रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे. तभी दूसरी ओर से कोणार्क एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.
श्रीकाकुलम एसपी ने बताया कि किसी ने गुवाहाटी एक्सप्रेस की ट्रेन चैन खींच दी थी. इसके बाद 5 लोग ट्रेन से नीचे उतरे और ट्रैक क्रॉस करने लगे. उसी समय कोणार्क एक्सप्रेस दूसरी ओर से ट्रैक पर आ गई. यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अभी भी मतकों की पहचान करने में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों से मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है. साथ ही घायलों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है.
ये भी पढ़ें;
आंध्र प्रदेश: ट्रैक क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आए 5 यात्री, मौके पर ही मौत - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment