Rechercher dans ce blog

Thursday, April 14, 2022

Corona Returns: दिल्ली से सटे नोएडा में 24 घंटे में 15 और बच्चे पॉजिटिव, कराई जाएगी जीनोम सिक्वेंसिंग - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • नोएडा में 98176 मरीज अब तक हुए ठीक
  • एक बार फिर से कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी

Coronavirus Cases: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आ रही है. राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले 24 घंटों में 15 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में कुल 68 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. 

जानकारी के अनुसार, बीते एक दिन में नोएडा में जिन 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनकी उम्र 18 साल से कम है. हालांकि, ये बच्चे किसी स्कूल के नहीं हैं. नोएडा प्रशासन आज 68 सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजेगा. वहीं, पिछले 24 घंटों में नोएडा में कोरोना वायरस के 44 मामले सामने आए हैं.

नोएडा में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की बात करें तो अब तक 98176 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 13 मरीज कोविड से रिकवर हुए हैं, जबकि अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 121 बनी हुई है. हालांकि, अब तक 490 मरीजों की कोरोना से नोएडा में मौत हुई है. अब तक 98787 मरीज सामने आ चुके हैं. 2026619 सैंपल्स प्रशासन ने लिए हैं.

इसके अलावा, दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. पिछले 4 दिनों में नोएडा, गाजियाबाद में 38 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 13 अप्रैल को खेतान के बाद डीपीएस समेत पांच स्कूलों में 8 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके अलावा पूरे गौतमबुद्धनगर में 20 संक्रमित मिले हैं. इनमें से 8 बच्चों की आयु 18 वर्ष से कम है.

तमाम शहरों में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.23 प्रतिशत हो गया है. नए आंकड़ों के बाद भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,058 हो गई है. टेंशन की बात यह कि राजधानी दिल्ली में जिस तरह से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा, उससे देखकर यह कहा जा रहा है कि यह संक्रमण की चौथी लहर का कारण बन सकता है. जबकि नोएडा, गाजियाबाद में कोरोना अब बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. 

Adblock test (Why?)


Corona Returns: दिल्ली से सटे नोएडा में 24 घंटे में 15 और बच्चे पॉजिटिव, कराई जाएगी जीनोम सिक्वेंसिंग - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...