Delhi Covid-19 Update: राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों से कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में उछाल देखी जा रही है. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 160 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में Covid-19 से किसी की मौत नहीं हुई.
दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले
बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 18,66,102 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 26,156 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन दिन से दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राजधानी में नए मामलों के साथ साथ कोरोना के सक्रिय केस भी बढ़ना शुरू हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 581 हो गए हैं. इनमें से होम आइसोलेशन में 399 मरीज और अस्पतालों में 22 मरीज भर्ती हैं. इनमें से आईसीयू में 10 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 12 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में घटते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 804 रह गई है.
New Delhi: दिल्ली में अब ई-साइकिल खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एलान
बीते दिनों मास्क को लेकर लगाए गए थे नए नियम
आपको बता दें कि कोरोना के घटते मामलों की वजह से पिछले दिनों डीडीएमए की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर लगने वाला चालान भी खत्म कर दिया गया था. इस बीच संक्रमण दर 1.12 फीसदी रिकॉर्ड हुई है. दिल्ली में मंगलवार को 112 नए केस सामने आए और 92 मरीज ठीक भी हुए जबकि शनिवार को कोरोना के 160 नए मरीज मिले है और संक्रमण की दर बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल राहत की बात यह है कि बीते दिन किसी भी मरीज की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में एक बार फिर धीरे धीरे बढ़ रहे कोरोना मरीज, शनिवार को मिले 160 नए मामले - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment