Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 10, 2022

CBI ने विदेशी चंदा मामले में एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की - NDTV India

CBI ने विदेशी चंदा मामले में एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की

मामले में सीबीआई ने कई स्‍थानों पर छापेमारी की है

नई दिल्‍ली :

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने कई एनजीओ और गृह मंत्रालय से जुड़े अफसरों को पकड़ने के लिए देश में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. नियमों का उल्‍लंघन करके एफसीआरए क्लियरेंस देने के मामले में यह ऑपरेशन छेड़ा गया है. मामले में हवाला से भेजे गए 2 करोड़ बरामद किए गए हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्त में लिए गए है. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के इनपुट्स पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज देशभर में FCRA यानी विदेशी अंशदान अधिनियम के मामले में दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, कोयंबटूर, मैसूर सहित करीब 40 जगहों पर एनजीओ, मिडल मैन और गृह मंत्रालय के पब्लिक सर्वेंट, जो FCRA के कथित ल्‍लंघन और रिश्वत लेकर क्लिरेन्स देने वालों में शामिल हैं, को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें

सूत्रों के मुताबिक, एनजीओ के उन प्रतिनिधियों, बिचौलियों और MHA के अधिकारियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान छेड़ा गया  जो कथित तौर पर FCRA  मामलों के उल्‍लंघन और ऐसे मामलों को मंजूरी देने में शामिल थे. 

- ये भी पढ़ें -

* "अगर बालासाहेब होते, तो..." : महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे पर बरसे नवनीत और रवि राणा
* "उनमें अहंकार नहीं..." : नवजोत सिद्धू ने की पंजाब के CM भगवंत मान की तारीफ
* मध्य प्रदेश : खच्चर ढो रहे हैं पानी, जानें गहराता 'पेयजल संकट' कैसे बन रहा विवाह में रोड़ा

मंगोलपुरी में MCD ने हटाए अतिक्रमण, पुलिस ने स्‍थानीय लोगों को गेट के अंदर किया बंद

Adblock test (Why?)


CBI ने विदेशी चंदा मामले में एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की - NDTV India
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...