स्टोरी हाइलाइट्स
- शख्स का huskyindia0 नाम से इंस्टाग्राम पर पेज है
- इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं
कुत्ते को लेकर केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) के दर्शन करने पहुंचा एक शख्स इस वक्त विवादों में फंस गया है. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी इसपर नाराजगी जताई है और वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी की तरफ से कहा गया है कि केदारनाथ मंदिर के बाहर मौजूद नंदी पर शख्स ने कुत्ते के पैर स्पर्श करवाए थे. इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है. मंदिर कमेटी ने इस बात पर भी चिंता जाहिर की है कि मंदिर प्रशासन, पुजारियों और श्रद्धालुओं ने इसपर ध्यान नहीं दिया.
आ गयी दूसरी रील, जूते पहनकर नंदी भगवान का स्पर्श 🤷♂️😌 https://t.co/MEwZFpPFnE pic.twitter.com/UHfPxgXxZM
— ABHISHEK SEMWAL (@Abhiisshhek) May 16, 2022
बद्री-केदार मंदिर कमेटी ने कहा है कि वह शख्स के खिलाफ लीगल एक्शन ले रही है. साथ ही साथ पुजारियों और अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि ऐसा फिर से ना हो.
वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का huskyindia0 नाम से पेज है. शख्स के इंस्टाग्राम पेज पर कई और वीडियोज मौजूद हैं. इसमें वह कुत्ते संग हरिद्वार आदि भी घूम रहा है.
बता दें कि कोविड का खतरा फिलहाल कम हो गया है. इसके चलते धार्मिक स्थानों पर यात्रा की छूट मिल गई है. केदारनाथ के कपाट खुलने (6 मई) से 16 मई 2022 तक 2 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं बद्रीनाथ के कपाट खुलने (8 मई) से 16 मई की शाम तक 1 लाख 76 हजार श्रद्धालु वहां दर्शन को जा चुके हैं.
चारधाम यात्रा के दौरान कुछ श्रद्धालु हादसे का शिकार भी हुए हैं. अबतक 44 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें यमुनोत्री (14 लोग), गंगोतत्री (4), केदारनाथ (18) और बद्रीनाथ (8 लोग) में लोगों ने जान गंवाई है.
यह भी पढ़ें -
Kedarnath Temple: कुत्ता लेकर केदारनाथ पहुंचा श्रद्धालु, मंदिर कमेटी भड़की, कहा - कानूनी एक्शन लेंगे - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment