पीटीआई, नई दिल्ली Published by: अनुराग सक्सेना Updated Wed, 18 May 2022 12:07 AM IST
सार
निगम की पहली बैठक होने तक निकायों के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार स्पेशल ऑफिसर की नियुक्ति करेगी। एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा गठित विभाग बुधवार से काम करना बंद कर देगा लेकिन नगर निगम अपने अनिवार्य कर्तव्य करता रहेगा।ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम अगले पांच दिनों में भंग हो जाएंगे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो जाएगा। उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 19 को तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 22 मई को पूरा हो जाएगा।
दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम 2022 के अनुसार, निगम की पहली बैठक होने तक निकायों के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार स्पेशल ऑफिसर की नियुक्ति करेगी। एसडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा गठित विभाग बुधवार से काम करना बंद कर देगा लेकिन नगर निगम अपने अनिवार्य कर्तव्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि अन्य सामान्य कार्य जैसे स्वच्छता कार्यक्रम और स्वास्थ्य संबंधी व अन्य कार्य जारी रहेंगे।
नाम ना छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, ''एसडीएमसी में कल से कोई नीति-निर्माण का निर्णय नहीं लिया जाएगा। एसडीएमसी सदन, स्टेंडिंग कमेटी की बैठकें भी नहीं होंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय तीनों नगर निगमों को भंग करने और उनके विलय के संबंध में अलग से अधिसूचना जारी करेगा।''
MCD: पांच दिन में भंग हो जाएंगे नगर निगम, एसडीएमसी के कार्यकाल का आज अंतिम दिन - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment