Rechercher dans ce blog

Monday, May 16, 2022

MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर पथराव - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • दरगाह के पास हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर हुआ विवाद
  • दोनों पक्षों ने किया पथराव, बाइकों को पहुंचा नुकसान

मध्यप्रदेश के नीमच में दो समुदायों के बीच तनाव की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नीमच में पुरानी कचहरी पर हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. स्थिति को काबू करने के लिए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. 

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि यहां एक दरगाह है. वहां कुछ लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कर दी. इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है. इसमें दो तीन बाइकों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, विवाद में कोई भी घायल नहीं हुआ है. 

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि जहां विवाद हुआ, वहां हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. विवाद के वक्त भीड़ हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इसके बाद पुलिस ने गलियों में पेट्रोलिंग की और लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने बताया कि जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनकी पहचान की जा रही है, उन पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी तक विवाद को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. 

रामनवमी के दौरान खरगोन में भी हुई थी हिंसा

इससे पहले मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हिंसा हुई थी. यहां कथित तौर पर रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद दो गुटों में विवाद हो गया था. इसके बाद खरगोन में कर्फ्यू लगाया गया था. साथ ही हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया था.


 

Adblock test (Why?)


MP में फिर बवाल, नीमच में दरगाह के पास मंदिर बनाने को लेकर दो गुटों में विवाद, जमकर पथराव - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...