छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter crash at Raipur Airport) हो गया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को राम कृष्ण हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, पायलट एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा हेलीकॉप्टर में सवार थे. वो प्रैक्टिस के दौरान वापस लैंड कर रहे थे, उस दौरान आग लगने के कारण क्रैश हुआ. ये हेलीकॉप्टर रायपुर स्टेट गवर्नमेंट का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर रात 9.10 बजे के करीब रायपुर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई.
Two pilots were killed after a helicopter crashed at an airport in Raipur Captain Gopal Krishna Panda and Captain AP Shrivastava were killed in the accident pic.twitter.com/U59xUERXDA
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) May 12, 2022
यह भी पढ़ें
एमएलसी के लिए रामकृष्ण अस्पताल से अधिकारी निकल गए हैं दोनों की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने कर दी है दोनों को आईसीयू से बाहर निकालकर डेड बॉडी का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, उसके पंख का एक हिस्सा दूर जाकर गिरा. हालांकि दुर्घटना की अभी कोई वजह नहीं सामने आई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी घटना को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है.
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 12, 2022
एयरपोर्ट के जिस क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, वहां ज्यादा रोशनी नहीं था. हेलीकॉप्टर बुरी तरह पिचक गया था. हालांकि हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
रायपुर जिले के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शहर के माना क्षेत्र में स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में राज्य शासन का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों पायलट रात लगभग 9.10 बजे विमानतल में फ्लाइंग प्रैक्टिस में थे तभी यह हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के बाद दोनों पायलटों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकाप्टर दुर्घटना में दो पायलटों की मौत पर दुख जताया है। बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे.
छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलटों की मौत - NDTV India
Read More
No comments:
Post a Comment