स्टोरी हाइलाइट्स
- भड़काऊ बयानबाजी के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की 2 एफआईआर
- एक में नूपुर शर्मा का नाम, दूसरी में अन्य के नाम
दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने हाल ही में भड़काऊ टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि इस एफआईआर में असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिंहानंद के नाम भी शामिल हैं.
उधर, दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट में नूपुर शर्मा के खिलाफ AIMIM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने 20-25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
विवाद बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस सख्त
बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इस विवाद के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्ती दिखाई और कई लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अलग-अलग धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल, असदुद्दीन ओवैसी, शादाब चौहान, सबा नकवी , मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी, यति नरसिम्हानंद, दानिश कुरैशी, विनीता शर्मा, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दिल्ली पुलिस ने दो मामले किए दर्ज
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने नफरत फैलाने, विभिन्न समुदाय को उकसाने और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं. ये केस सोशल मीडिया का एनालिसिस करके शांति भंग करने और लोगों को भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. एक केस में नूपुर शर्मा का नाम है. दूसरे केस में बाकी लोगों के नाम हैं.
केस दर्ज करने के अलावा दिल्ली पुलसि ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स से ऐसी किसी भी साम्रगी को पोस्ट करने से बचने की अपील की है, जो सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करती है.
ये भी पढ़ें:
भड़काऊ भाषण: ओवैसी पर केस दर्ज, नूपुर शर्मा के खिलाफ AIMIM कार्यकर्ताओं का हंगामा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment