Rechercher dans ce blog

Thursday, July 14, 2022

संसद में नहीं बोल सकेंगे जुमलाजीवी, भ्रष्ट और जयचंद जैसे शब्द- महुआ और प्रियंका का सरकार पर तंज - ABP न्यूज़

Parliament Of India: संसद के दोनों सदनों लोकसभा (Loksabha) और राज्यसभा (Rajyasabha) में शब्दों के इस्तेमाल को लेकर नई गाइडलाइंस जारी किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaurvedi) ने आपत्ति जताते हुए तंज कसा है. महुआ मोइत्रा और प्रियंका चतुर्वेदी ने आज इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 

टीएमसी सासंद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "बैठ जाएं. बैठ जाइये. प्रेम से बोलें. लोकसभा और राज्यसभा की नई असंसदीय शब्दों की सूची में संघी शब्द शामिल नहीं है. मूल रूप से सरकार ने विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी शब्दों के इस्तेमाल को रोकने के लिए यह काम किया है. कैसे भाजपा भारत को नष्ट कर रही है और उन पर प्रतिबंध लगा रही है."

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पुराने मीम का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने ट्वीट किया, "यह पुराना मीम याद आ गया. अगर करें तो करें क्या, बोलें तो बोलें क्या? सिर्फ वाह मोदी जी वाह! यह पॉप्युलर मीम अब सच्चाई होती नजर आ रही है. 

इन शब्दों के इस्तेमाल को माना जाएगा असंसदीय

आपको बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने अंससदीय शब्द 2021 शीर्षक के तहत ऐसे शब्दों एवं वाक्यों की एक लिस्ट तैयार की है, जन्हें लोकसभा और राज्यसभा समेत राज्यों की विधानमंडलों में असंसदीय घोषित किया गया था. इस लिस्ट में शामिल शब्दों और वाक्यों को 'असंसदीय अभिव्यक्ति' की श्रेणी में रखा गया है. जिसके तहत दोनों सदनों में कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले सांसद चर्चा के दौरान जुमलाजीवी, कोरोना स्प्रेडर, जयचंद, शकुनि, जयचंद, लॉलीपॉप, चांडाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिट्ठू जैसे शब्दों को दोनों सदनों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नई बुकलेट के अनुसार, ऐसे शब्दों के इस्तेमाल को अमर्यादित आमचरण का माना जाएगा और ये सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ेंः-

Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई से और बिगड़ सकते हैं हालात, श्रीलंका संकट पर एक्सपर्ट ने चेताया

Sri Lanka Crisis: भारत का श्रीलंका के साथ व्यापार ठप पड़ा, एक्सपोर्टर्स पेमेंट को लेकर चिंतित

Adblock test (Why?)


संसद में नहीं बोल सकेंगे जुमलाजीवी, भ्रष्ट और जयचंद जैसे शब्द- महुआ और प्रियंका का सरकार पर तंज - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...