Rechercher dans ce blog

Friday, July 15, 2022

Alt News के पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली की कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना - ABP न्यूज़

Mohammad Zubair Bail: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट  से ‘ऑल्ट न्यूज’ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को बड़ी राहत मिली है. उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है. इससे पहले उन्हें यूपी के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार 14 जुलाई को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद अब उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया गया है. 

पटियाला हाउस कोर्ट ने मोहम्मद ज़ुबैर को कुछ शर्तों पर जमानत दी है. जिसमें अदालत की इजाजत के बगैर जुबैर देश नहीं छोड़ सकते हैं. वहीं जमानत के लिए उन्हें 50 हजार का निजी मुचलका और 50 हजार की Surety देनी होगी. जिसके बाद ही उन्हें जमानत मिल पाएगी. 

ट्वीट को लेकर हुई थी गिरफ्तारी 
बता दें कि मोहम्मद जुबैर को उनके एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया था. 2018 में एक हिंदू देवता को लेकर उनका एक ट्वीट था, जिसे लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी. इसी मामले में जमानत के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जांगला ने आरोपी के साथ-साथ अभियोजन पक्ष के वकील की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया. जिसके बाद फैसले का इंतजार किया जा रहा था. 

वहीं मजिस्ट्रेट कोर्ट ने इसी मामले में 2 जुलाई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था. अदालत ने पांच दिन की हिरासत में पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था. जिसके बाद जुबैर की तरफ से मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी गई. 

जुबैर के खिलाफ यूपी में कई मामले दर्ज
बता दें कि मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं. साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ नई धाराएं भी जोड़ी हैं. इसके लिए भी जुबैर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपने खिलाफ दर्ज 6 मामलों को रद्द करने की अपील की. जुबैर ने नई याचिका में सभी 6 मामलों में अंतरिम जमानत देने की अपील भी की है. जुबैर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हाथरस जिलों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें - 

Maharashtra News: शिंदे-फडणवीस सरकार ने एमवीए के रद्द किए गए 4 फैसलों को किया बहाल, बीजेपी सरकार के हैं सभी फैसले

Presidential Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा एलान, इस उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

Adblock test (Why?)


Alt News के पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली की कोर्ट से मिली जमानत, इन शर्तों का करना - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...