Rechercher dans ce blog

Friday, July 15, 2022

Bundelkhand Expressway Inauguration Live: कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, एक रुपये प्रति किमी लगेगा टोल टैक्स - अमर उजाला

12:26 PM, 16-Jul-2022

कोरोना के बावजूद 28 महीने में तैयार हुआ एक्सप्रेस-वे 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के बावजूद 28 महीने में एक्सप्रेस-वे तैयार हुआ। बुलंदेलखंड को विकास और जनसुविधाएं मिल रहीं हैं। हर गरीब को ग्रामीण आवासीय अभिलेख उपलब्ध कराए। जालौन के लोगों को शत-प्रतिशत घरौनी मिली। 
 

12:21 PM, 16-Jul-2022

पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन के कैथरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
 

12:13 PM, 16-Jul-2022

आज बुलंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन: सीएम

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बुलंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। बुलंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन होने जा रहा है। विकास के एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने जा रहा है। बुलंदेलखंडवासियों को बधाई। एक्सप्रेस-वे बुलंदेलखंड के विकास की धुरी बनेगा। 

12:09 PM, 16-Jul-2022

पानी की हर बूंद रहेगी संरक्षित

एक्सप्रेसवे पर हर 500 मीटर पर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिवर्स बोरिंग की गई है। बारिश का पानी पक्की नालियों से 15 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े तथा तीन मीटर गहरी हौज (टंकी) में जाएगा। यहां से 50-50 फीट गहराई में रिवर्स बोरिंग से पानी भूगर्भ में समा जाएगा।
 

11:50 AM, 16-Jul-2022

बांदा के लोग यहां से एक्सप्रेसवे पर पहुंचेंगे

बांदा जिले के 28 गांवों को छूता हुआ करीब 80 किमी के एरिया से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। यहां के लोग महोखर, मवई, हथौड़ा और बिसंडा से एक्सप्रेसवे पर आसानी से पहुंच सकते हैं। इन जगहों पर टोल मार्ग बनाया गया है।

11:24 AM, 16-Jul-2022

जालौन पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कुछ देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। 
 

11:19 AM, 16-Jul-2022

अभी कई छोटे-छोटे काम अधूरे

इसके अलावा पहले, दूसरे, पांचवें और छठे पैकेज के बीच-बीच में साइड रोड, टेस्टिंग सहित अन्य कई छोटे-छोटे काम अधूरे हैं।  इन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था यूपीडा के प्रोजेक्ट सहायक अभियंता एसके यादव का कहना है कि सीओडी आने के बाद ही टैक्स पड़ेगा। उनका कहना है इसमें अभी कम से कम 6 से 8 महीने लग सकते हैं।
 

11:08 AM, 16-Jul-2022

सीओडी आने के बाद ही भरना पड़ेगा टैक्स

एक्सप्रेसवे को 50-50 किमी की लंबाई के हिसाब से छह पैकेज में बांटा गया है। तीन और चार पैकेज का एक्सप्रेस पूरी तरह से कंप्लीट है। इसे सीओडी घोषित कर दिया गया है।

10:59 AM, 16-Jul-2022

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छह महीने मुफ्त में भरिए फर्राटा   

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। छह महीने तक टोल के लिए लोगों को जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। 7766 करोड़ से बने एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर टेस्टिंग, पेंटिंग व फ्लाईओवर के कुछ काम अधूरे हैं। इसके चलते कामर्शियल ऑपरेशन डेट (सीओडी) की घोषणा नहीं की गई है। इन कामों के पूरा होने में अभी कम से कम 6 महीने का समय और लग जाएगा। इसके बाद सीओडी आएगी, तब कहीं जाकर टोल टैक्स लगने की शुरूआत होगी। करीब 296.07 किमी लंबे एक्सप्रेसवे में 13 टोल प्लाजा पड़ेंगे, एक रुपये प्रति किमी टोल टैक्स लिया जाएगा। इस तरह लगभग तीन सौ किमी कार से टैक्स लिया जाएगा।

10:48 AM, 16-Jul-2022

कानपुर से जालौन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी जालौन के लिए रवाना हो गए हैं। जालौन के कैथरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। 
 

10:42 AM, 16-Jul-2022

पीएम मोदी लगाएंगे 75 औषधीय पौधे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकार्पण के अवसर पर वह 75 औषधीय पौधे लगाएंगे।
 

10:38 AM, 16-Jul-2022

पानी की हर बूंद रहेगी संरक्षित 

एक्सप्रेसवे पर हर 500 मीटर पर वाटर हार्वेस्टिंग के लिए रिवर्स बोरिंग की गई है। बारिश का पानी पक्की नालियों से 15 मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े तथा तीन मीटर गहरी हौज (टंकी) में जाएगा। यहां से 50-50 फीट गहराई में रिवर्स बोरिंग से पानी भूगर्भ में समा जाएगा।

10:31 AM, 16-Jul-2022

पेड़ों की छाया में होगा पूरा सफर

एक्सप्रेसवे पर चित्रकूट से दिल्ली सात घंटे का सफर पेड़ों की छाया में होगा। पूरे एक्सप्रेसवे पर 13 लाख 79 हजार पौधे लगाने की तैयारी है। यानी हर किलोमीटर पर औसतन 4658 पौधे लगेंगे। इनमें पीपल, बरगद आदि के होंगे।

10:25 AM, 16-Jul-2022

एक्सप्रेस पर चार फ्यूल पंप स्थापित होंगे 

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट में भरतकूप के पास गोंडा गांव में झांसी-इलाहाबाद राजमार्ग से प्रारंभ होकर इटावा की तहसील ताखा के ग्राम कुदरैल के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में मिलता है। एक्सप्रेसवे फोर लेन है। यहां चार स्थानों पर फ्यूल पंप स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
 

10:14 AM, 16-Jul-2022

ये हैं अतिथि... 

लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। उनके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा,  कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, रामकेश निषाद, मनोहरलाल मन्नू कोरी, सांसद रामशंकर कठेरिया, अनुराग शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, आरके सिंह पटेल बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
 

Adblock test (Why?)


Bundelkhand Expressway Inauguration Live: कुछ देर में पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, एक रुपये प्रति किमी लगेगा टोल टैक्स - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...