Rechercher dans ce blog

Sunday, July 3, 2022

CBSE 10th Result 2022: cbresults.nic.in पर आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
  • करीब 21 लाख से ज्यादा छात्रों को इंतजार

CBSE 10th Result 2022 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), आज, 04 जुलाई 2022 को  सीबीएसई 10वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर सकता है. जो छात्र, सीबीएसई मैट्रिक टर्म 2 परीक्षा में  उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही अपने रोल नंबर की मदद से सीबीएसई रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करेगा. 12वीं से पहले 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैट्रिक के रिजल्ट 04 जुलाई को घोषित हो सकते हैं.सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं या 12वीं रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बोर्ड द्वारा रिजल्ट डेट का पिछला पैटर्न देखा जाए तो सीबीएसई रिजल्ट जारी करने से दो या तीन घंटे पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करता है.

कहां-कहां चेक कर सकते हैं CBSE Result 2022
सीबीएसई जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा, छात्र डिजिलॉक वेबसाइट या ऐप, उमंग ऐप और results.gov.in पर भी 10वीं, 12वीं के नतीजे चेक कर सकते हैं.

CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates: Check Here

इतने लाख छात्रों को सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार
इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 10वीं क्लास के छात्रों की संख्या लगभग 21 लाख से ज्यादा है, जिन्हें अब अपने रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) का इंतजार है. इनमें लड़कियों की संख्या लगभग 9 लाख है और लड़कों की संख्या 12 लाख से ज्यादा है.

इतने चाहिए पासिंग मार्क्स
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, एक छात्र को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 33% मार्क्स अलग-अलग हासिल करने होंगे. इससे कम प्राप्त करने वाले छात्रों को रिपीट, कंपार्टमेंट या फेल घोषित किया जाएगा. ऐसे छात्र अगले एकेडमिक ईयर की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं व परीक्षा पास करने का एक और मौका हासिल कर सकते हैं.

Adblock test (Why?)


CBSE 10th Result 2022: cbresults.nic.in पर आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...