कुल्लू2 घंटे पहले
कुल्लू में सोमवार सुबह 8 बजे हादसा हुआ। बस घाटी में गिरने के बाद चकनाचूर हो गई।
हिमाचल के कुल्लू में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से प्राइवेट बस सैंज घाटी में गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कुछ बच्चे भी हैं। कुछ घायलों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कुल्लू में सैंज घाटी में सुबह 8 बजे हादसा हुआ। डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बस कुल्लू से सैंज जा रही थी। इस बस में स्कूली बच्चे यात्रा कर रहे थे। केंद्र सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
वहीं, राज्य सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की। वहीं, जिन्हें मामूली चोट लगी है उन्हें राज्य सरकार की तरफ से तत्काल राहत के रूप में 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है।
कुल्लू में हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
PM मोदी ने दुख जताया
हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया है। PM ने कहा- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है। इस दुखद घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएं मृत परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी हादसे में मारे गए लोगों के लिए संवेदना प्रकट की।
बस के मलबे में कुछ बॉडीज दबी थीं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।
हिमाचल में बस खाई में गिरी: कुल्लू में प्राइवेट बस का एक्सीडेंट, 16 की मौत, 45 पैसेंजर्स में ज्यादातर बच्चे... - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment