Rechercher dans ce blog

Sunday, July 24, 2022

भारत को उकसा रहा चीन, LAC के करीब उड़ान भर रहे हैं चीनी लड़ाकू विमान - Aaj Tak

स्टोरी हाइलाइट्स

  • जून के आखिरी सप्ताह में एलएसी के पास दिखी थे चीनी लड़ाकू विमान
  • भारत की आपत्ति के बाद नहीं दिखे चीनी एयरक्रॉफ्ट्स

एक तरफ चीनी सेना पूर्वी क्षेत्र लद्दाख में तनाव को कम करने के लिए भारतीय सेना के साथ बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी ओर, चीनी वायु सेना पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के बहुत करीब से उड़ान भर रही है. शीर्ष सरकारी सूत्रों ने आजतक को बताया कि चीनी वायु सेना के लड़ाकू विमान पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एलएसी के बहुत करीब उड़ान भर रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि चीनी गतिविधि पर भारतीय वायुसेना बारीकी से नजर रख रही है. चीनी लड़ाकू विमानों से किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए भारतीय सेना की ओर से पूरी तैनाती और तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोर कमांडर स्तर पर 16 दौर की शांति वार्ता के बाद भी चीनी वायु सेना द्वारा उकसावे की कार्रवाई जारी है.

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी वायु सेना की ओर से हवाई गतिविधि का दुस्साहस पिछले महीने शुरू हुआ था. जून के अंतिम सप्ताह में चीनी विमान पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय चौकियों के बहुत करीब आ गए थे. इसके बाद भारतीय वायु सेना (IAF) ने इस पर ऐतराज जताया और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरणों की तैनाती कर दी. 

मामला सामने आने के बाद भारतीय वायु सेना प्रमुख ने आजतक को बताया था कि चीनी लड़ाकू विमानों की गतिविधि पर हमारी कड़ी नजर है. जब भी हम चीनी विमान या दूर से चलने वाले विमान को एलएसी के बहुत करीब आते देखते हैं, तो हम अपने विमानों को हाई अलर्ट पर रखकर उचित उपाय करते हैं.

यह पूछे जाने पर कि चीनी वायु सेना वार्ता से ठीक पहले भारत को भड़काने की कोशिश क्यों कर रही थी, उन्होंने कहा उन्होंने कहा, "मैं किसी विशेष कारण की ओर इशारा नहीं कर सकता कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं लेकिन हम इसकी निगरानी कर रहे हैं.'

Adblock test (Why?)


भारत को उकसा रहा चीन, LAC के करीब उड़ान भर रहे हैं चीनी लड़ाकू विमान - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...