- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Amarnath Yatra | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News
26 मिनट पहले
जम्मू के गांदरबल जिले में बालटाल रूट पर अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है। 8 जुलाई को बादल फटने के चलते यहां 16 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद यात्रा 4 दिन तक स्थगित रही। अधिकारियों ने बताया कि बालटाल बेस कैंप से श्रद्धालुओं का एक नया जत्था मंगलवार सुबह अमरनाथ के लिए निकला है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
केरल के कन्नूर में RSS के ऑफिस में बम से हमला, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
केरल के कन्नूर जिले के पय्यान्नुर में आरएसएस ऑफिस में बम से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जिसमें बिल्डिंग के कांच टूट गए। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
PM आज देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, 16 हजार करोड़ की विकास परियोजना की देंगे सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड को एक बड़ी सौगात देने आज देवघर आ रहे हैं। मंगलवार की दोपहर में वह देवभूमि पहुंचेंगे। वे द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम के विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। योजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 16,835 करोड़ है। जिसमें देवघर आसपास और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं।
तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पीएम वायुसेना के विशेष विमान से सीधा देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट से ही पीएम देवघर एम्स के नए 250 बेड का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे।
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम सीधा देवघर कॉलेज स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा।
गोवा के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी से किनारा किया, हरक सिंह के घर हुई बैठक
गोवा के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल मच गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया है, जिससे कांग्रेस आलाकमान की टेंशन भी बढ़ती नजर आ रही है सोमवार शाम हरक सिंह रावत के घर पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, लालचंद शर्मा, वियजपाल सजवान राजकुमार शामिल थे।
बता दें कि एक दिन पहले ही उतराखंड कांग्रेस के ही दो बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। प्रदेश प्रवक्ता रह चुके आरपी रतूड़ी और देहरादून महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष रही कमलेश रमन ने कांग्रेस का हाथ छोड़ आप का दामन थाम लिया।
फ्रांस की PM एलिजाबेथ बोर्न अविश्वास प्रस्ताव में बचीं, संसद में पास नहीं हो सका प्रस्ताव
फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव संसद में नहीं टिक पाया। संसद में केवल 146 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इसे पास कराने के लिए 289 मतों की आवश्यकता होती है। फ्रांस अनबोएड (एलएफआई) पार्टी ने बोर्न के खिलाफ प्रस्ताव लाया था, जो अल्पसंख्यक सरकार का नेतृत्व करती है।
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की घोषणा 5 सितंबर को होगी
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी। न्यूज एजेंसी AFP ने टोरी पार्टी के हवाले से इसकी जानकारी दी है। प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में मुख्य दावेदार हैं।
एलन मस्क से डील टूटने के बाद ट्वीटर के शेयर में 11.3% की आई गिरावट
टेस्ला के मालिक एलन मस्क के 44 बिलियन की डील रद्द करने के बाद ट्विटर के शेयर में 11.3% की गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को एलन मस्क ने डील रद्द करते हुए कहा था कि सोशल मीडिया कंपनी ने नकली और स्पैम अकाउंट्स की जानकारी, मांगने पर भी शेयर नहीं की। इसके बाद ट्विटर ने मस्क के खिलाफ केस लड़ने का फैसला किया है। अमेरिकी लॉ फर्म वॉचेल, लिप्टन, रोसन और कॉट्ज एल.एल.पी (LLP), ट्विटर का यह केस लड़ेंगी।
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार की रात से रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। 2 से 3 आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
इससे पहले पुलवामा में सोमवार को ही सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कैसर कोका समेत 2 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी एक राइफल (M-4 कार्बाइन), एक पिस्तौल, गोला-बारूद समेत अन्य हथियार बरामद किए गए थे। आतंकी कैसर कोका 2018 से इस इलाके में एक्टिव था।
भास्कर LIVE अपडेट्स: चार दिन बाद बालटाल रूट पर फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, बादल फटने के बाद रोकी गई थी - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment