Karti Chidambaram: चाइनीज कंपनी के लोगों को वीजा दिलाने के आरोप में सीबीआई (CBI) ने आज चेन्नई में कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के घर के एक हिस्से की तलाशी ली. पिछले महीने में हुई छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कार्तिकेय घर के इस हिस्से को सील कर दिया था. घर के इस हिस्से में कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस थे, जिन्हें कोड वर्ड और फिंगरप्रिंट के जरिए खोला जाना था. आने वाले दिनों में इस मामले में जांच के दौरान पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम से भी पूछताछ की जा सकती है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की एक टीम आज चेन्नई स्थित कार्ति चिदंबरम के घर पहुंची. सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम और उनके परिजनों से इस जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया था. सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक चाइनीज वीजा रैकेट मामले में जब कार्ति के घर पर छापेमारी हुई थी तो वे अपने घर पर मौजूद नहीं थे. ऐसे में घर में मौजूद अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कंप्यूटर आदि को खोला नहीं जा सका था. इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में सीबीआई को उनके कोड नहीं पता था और कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिंगरप्रिंट के जरिए खोले जाने थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आज की इस कार्रवाई में सीबीआई को अनेक महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं, जिनका आकलन किया जा रहा है.
इस मामले में दर्ज हुआ था केस
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने साल 2011 में हुए इस कथित वीजा रैकेट के मामले में पूर्व केंद्रीय गृहमत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम समेत अनेक लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में आरोप था कि साल 2011 में जब पी चिदंबरम केंद्र में गृह मंत्री थे तब पंजाब में काम कर रही एक चीनी कंपनी के लोगों को वीजा दिलाने के लिए कार्ति चिदंबरम ने कथित तौर पर रिश्वत ली थी. इस मामले में कार्ति चिदंबरम के करीबी करीबी भास्कर रमन का भी नाम आया था. यह भी आरोप था कि भास्कर के जरिए ही चीनी कंपनी ने कार्ति चिदंबरम को सिफारिश की थी. यह भी आरोप था कि भास्कर के जरिए ही रकम का संभावित लेनदेन हुआ था.
सीबीआई कर चुकी है पूछताछ
सीबीआई ने इस मामले में भास्कर रमन को गिरफ्तार कर लिया था. भास्कर को रिमांड पर लेकर अनेक दिनों तक पूछताछ की गई थी. कार्ति चिदंबरम के विदेश से लौटने के बाद सीबीआई ने उनसे भी पूछताछ की थी. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्कालीन अनेक अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आने वाले दिनों में तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री और कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम से भी पूछताछ की जा सकती है. मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Visa Case: कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला
Visa Case: चीनी वीजा मामले में कार्ति चिदंबरम के घर पर सीबीआई का छापा, आज मिले कई अहम सुराग - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment