Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 10, 2022

गुरुग्रामः पब में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद पुलिस का एक्शन, क्लब के मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार - Aaj Tak

गुरुग्राम के पब में दोस्तों के साथ पार्टी करने गई लड़की और उसके दोस्त को बाउंसर्स ने जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बाउंसर लड़की और उसके दोस्त के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 6 बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही क्लब मैनेजर लोकेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में युवती और उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है. घटना गुरुग्राम के कासा डांजा पब बार की है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के कांसा डांजा पब बार में एक लड़की अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई थी. पब पहुंचने पर वहां मौजूद बाउंसरों ने लड़की पर अश्लील फब्तियां कसी और छेड़छाड़ कर दी. लड़की का दोस्त जो किसी कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है उसने छेड़छाड़ का विरोध किया. बाउंसर और युवक के बीच गहमागहमी होने लगी. इस बीच पब के आधा दर्जन से अधिक बाउंसरों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा. लड़की और उसके दोस्त युवक को बचाने के लिए गए तो बाउंसरों ने उनके साथ भी मारपीट की. 

आरोप है कि लड़की औऱ उसके दोस्तों संग जब पब के बाउंसर मारपीट कर रहे थे, तब पब प्रबंधन की ओर से कोई उन्हें बचाने भी नहीं आया. बाउंसरों ने युवक को इतना पीटा कि उसके मुंह से खून तक निकल आया और युवक के सिर में गंभीर चोट आई हैं. 

इस मारपीट की घटना के बाद पीड़ित लड़की और उसके दोस्तों ने उद्योग विहार थाने में कांसा डांजा पब बार प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को मारपीट का वीडियो भी उपलब्ध कराया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बाउंसर सोनू, मंदीप, सुमित, नितिन, राम सिंह और राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 149, 324, 354A, 379A, 506 के तहत FIR दर्ज की है. आरोप है कि बाउंसर्स ने उनसे नकदी भी छीन ली थी.

वहीं कासा डांजा क्लब की ओर से कहा गया है कि लड़का और लड़की अपने कुछ साथियों के साथ क्लब में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मना करने पर कहासुनी होने लगी. क्लब की ओर से कहा गया है कि सीसीटीवी भी जारी किए जाएंगे, इसमें शिकायतकर्ता बाउंसर्स के साथ उलझता हुआ नजर आ रहा है. कासा डांजा ने दावा किया है कि उनके बाउंसर्स द्वारा छेड़खानी नहीं की गई है. मारपीट कर रहे बाउंसर्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं क्लब का आरोप है कि मारपीट में दिख रहा डंडा भी लड़के और उसके साथी लाए थे, ये उनकी साजिश थी कि क्लब मे हंगामा करना है.

ये भी देखें

Adblock test (Why?)


गुरुग्रामः पब में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद पुलिस का एक्शन, क्लब के मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...