कहा यह भी जा रहा है कि बिहार के मजदूर की हत्या टारगेट किलिंग नहीं है, बल्कि यह आतंकियों की पहले से बनाई गई साजिश का हिस्सा है.
Image Credit source: PTI
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी. मजदूर की हत्या को लेकर माना जा रहा है कि वह आतंकियों की बड़ी साजिश का खुलासा करने वाला था, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया. सूत्रों ने बताया कि प्रवासी मजदूर रात में वॉशरूम जाने के लिए उठा था. इसी दौरान उसने आतंकियों की मूवमेंट देख ली थी. जिसके बाद भेद खुल जाने के डर से दहशतगर्दों ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना मध्यरात्रि की है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में मध्यरात्रि के दौरान बिहार के मधेपुरा में बेसाढ़ के निवासी प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
गोलियों की आवाज सुनकर घर से बाहर चला गया अमरेज
वहीं, मृतक मजदूर की हत्या पर भाई ने कहा, ‘उसने जब रात में फायरिंग की आवाज सुनी तो हम सबको जगाया. लेकिन हमने कहा कि यह आम बात है, होता रहता है इसलिए तुम सो जाओ. लेकिन वह उठकर बाहर चला गया.’ भाई ने आगे कहा, ‘हम सब सो गए थे. लेकिन जब थोड़ी देर बाद उठे तो देखा कि अमरेज अपने बिस्तर पर नहीं है. हालांकि बाद में वह लहूलुहान अवस्था में दिखाई दिया.’
राजौरी में 4 जवान शहीद
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंकवादी लगातार मासूम जिंदगियों और सैनिकों को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने राजौरी जिले में सेना के एक कैंप पर एक आत्मघाती हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकवादी मार गिराए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकवादियों के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे. पुलिस ने यह भी बताया कि आतंकवादी घातक ‘स्टील कोर’ गोलियों से लैस थे और चार घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में दोनों दहशतगर्द मारे गए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
क्या कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने वाला था बिहार का मजदूर? - TV9 Bharatvarsh
Read More
No comments:
Post a Comment