Breaking News Hindi LIVE Updates, 29 September 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत में उनका भव्य स्वागत किया. पीएम ने सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इससे पहले उन्होंने ने सूरत में रोड शो किया. इसके बाद प्रधानमंत्री भावनगर जाएंगे. वहां दोपहर करीब 2 बजे वे 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे.
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत आज तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के गुडालुर का दौरा करेंगे. अभी केरल में पदयात्रा कर रहे गांधी गुडालुर आएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गांधी यहां से अगले दिन कर्नाटक के लिए रवाना होंगे.
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दिल्ली में है. दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाक़ात का कार्यक्रम है. इस मुलाक़ात का समय अभी तय नहीं है. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री नेतृत्व और संगठन के रूप में एक अभिभावक के तौर पर 102 विधायकों की भावना को व्यक्त करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
- समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव आज राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जाएगा. अखिलेश यादव को एक बार फिर अध्यक्ष चुने जाने की प्रबल संभावना है. बुधवार को प्रांतीय अधिवेशन में नरेश उत्तम पटेल को लगातार दूसरी बार सपा का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया.
- पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरु होगा. इस पहले मंगलवार को बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस उसका साथ दे रही है.
ये भी पढ़ें-
New CDS : क्या अब मौजूदा आर्मी, नेवी और एयर फोर्स चीफ को कभी CDS बनने का मौका मिल सकता है? जानिए
आनंद शर्मा के आवास पर हुई कांग्रेस जी-23 ग्रुप की बैठक, कई नेता रहे मौजूद - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment