Rechercher dans ce blog

Friday, September 23, 2022

PM Modi HP Visit: पीएम मोदी आज हिमाचल के मंडी से करेंगे चुनावी शंखनाद - अमर उजाला

मंडी में पीएम मोदी की रैली।

मंडी में पीएम मोदी की रैली। - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से शनिवार को चुनावी शंखनाद करेंगे। मोदी पड्डल मैदान में भाजयुमो की युवा विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने इसके लिए पूरी तैयारियों कर ली हैं। 


पीएम का पड्डल में देवध्वनियों के साथ स्वागत किया जाएगा। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और सीएम जयराम ठाकुर उन्हें कुल्लवी शाल और टोपी पहनाकर स्वागत करेंगे। पीएम को युद्ध रणभेरी का प्रतीक रणसिंघा और कुल्लवी कारीगरी की उत्कृष्ट नक्काशी पट्टी वाली पोशाक भी भेंट की जाएगी। इसके बाद मंच पर पांच-पांच मिनट के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और तेजस्वी सूर्या संबोधित करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। मोदी के काफिले में तीन हेलिकाप्टर होंगे। दो कांगणी में उतरेंगे और एक सुंदरनगर पालीटेक्निक कॉलेज में खड़ा रहेगा। उधर, सीएम ने मौसम साफ रहने के लिए देव कमरूनाग से गुहार लगाई है। 

12:30 बजे मंडी के कांगणी हैलीपैड पर एयरफोर्स के हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे 
12:45 बजे पड्डल मैदान में स्वागत
1:30 से 2:00 बजे के बीच 20 मिनट का संबोधन
2:30 बजे दिल्ली लौटेंगे

लंच पैक कर ले जाएंगे मोदी
पीएम मोदी के लिए लंच पैक किया जाएगा, जिसे वह अपने साथ लेकर जाएंगे। लंच में सेपू बड़ी, और गुच्छी का मधरा भी होगा। कुल्लू के अनार का जूस भी मोदी के लिए तैयार किया गया है।

नड्डा, शांता और विधायक अनिल के आने पर संशय
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के व्यस्तता और पूर्व सीएम शांता कुमारके स्वास्थ्य कारणों के चलते उनके आने पर संशय है। वहीं, मंडी से भाजपा विधायक अनिल शर्मा के आने पर भी संशय है। हालांकि सीएम ने बताया कि अनिल शर्मा उनके साथी हैं। इसलिए कार्यक्रम में वह साथ रहेंगे। 

Adblock test (Why?)


PM Modi HP Visit: पीएम मोदी आज हिमाचल के मंडी से करेंगे चुनावी शंखनाद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...