11 Oct 2022 05:20 PM (IST)
पीएम मोदी पहुंचे उज्जैन, महाकाल मंदिर के लिए होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन पहुंच गए हैं. उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. यहां से वह सीधे श्री महाकाल मंदिर रवाना होंगे. इससे पहले इंदौर पहुंचने पर उनका स्वागत मंत्री नरोत्तम मिश्रा, तुलसी राम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया.
11 Oct 2022 05:16 PM (IST)
हरियाणाः इस साल पराली जलाने की केवल 81 घटनाएं आई सामने- CM खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को कहा कि किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में इस मौसम में अब तक धान के अवशेषों को जलाने की सिर्फ 81 घटनाएं दर्ज की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने त्योहारी सीजन से पहले प्रदूषण को रोकने के लिए केवल हरित पटाखों के उपयोग और बिक्री की अनुमति दी है.
11 Oct 2022 05:09 PM (IST)
ओडिशाः रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मुलायम सिंह की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि
ओडिशा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए रेत पर उनकी तस्वीर बनाई.
11 Oct 2022 05:04 PM (IST)
अमरावती में 'सर तन से जुदा' करने के लगे नारे, दो आरोपी गिरफ्तार
अमरावती के अचलपुर तालुका के परतवाड़ा में 'सर तन से जुदा' करने के नारे लगाए गए हैं. मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें की पुलिस ने 8 से 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 2 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
11 Oct 2022 04:59 PM (IST)
सेना दिवस पर अगले साल बेंगलुरु में आयोजित होगी परेड
भारतीय सेना दिवस परेड अगले साल बेंगलुरु में आयोजित होगी. परेड हर साल 15 जनवरी को आयोजित की जाती है. यह जानकारी सेना के परेड अधिकारी ने दी है.
11 Oct 2022 04:56 PM (IST)
तलाक-ए-कियाना और तलाक-ए-बैन मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
मुसलमानों में प्रचलित तलाक ए अहसान, तलाक ए कियाना और तलाक ए बैन समेत अन्य तलाक की प्रथाओं को चुनौती देने के मामले में वाली याचिका पर नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई जनवरी के तीसरे हफ्ते में होगी. वकील आश्वनी कुमार उपाध्याय ने कहा, तलाक ए कियाना देते समय तीन बार तलाक बोलने के बजाए 'हम तुम्हे आज़ाद करते हैं' कहा जाता है. याचिका में कहा कि तलाक-ए-किनाया और तलाक-ए-बैन सहित एकतरफा अतिरिक्त-न्यायिक तलाक के सभी रूप मनमाने ढंग से तर्कहीन और अनुच्छेद 14, 15 के विपरीत होने के कारण शून्य और असंवैधानिक हैं.
11 Oct 2022 04:51 PM (IST)
कर्नाटक चुनाव से पहले बोम्मई और येदियुरप्पा राज्यभर का करेंगे दौरा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता बी. एस. येदियुरप्पा रायचूर से प्रदेश में पार्टी के चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. दोनों नेता जन संकल्प यात्रा के तहत 25 दिसंबर तक 52 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. सत्तारूढ़ दल का यह दौरा ऐसे समय शुरू हो रहा है जब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राज्य से गुजर रही है.
11 Oct 2022 04:44 PM (IST)
रूस के ताबड़तोड़ हमले, यूक्रेन के कई शहरों बत्ती गुल, छाया अंधेरा
यूक्रेन और रूस के बीच जंग तेज हो गई है. एक रूसी मिसाइल हमले ने पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव में एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा को प्रभावित किया है, जिससे शहर के एक हिस्से में ब्लैकआउट हो गया. इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी बिजली गुल हो गई. साथ ही साथ पानी की भी सप्लाई प्रभावित हुई है.
11 Oct 2022 04:38 PM (IST)
मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया- राजीव शुक्ला
BCCI चुनावों पर राजीव शुक्ला ने कहा, 'मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है, जय शाह ने सचिव के लिए और आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है. अभी तक स्थिति यह है कि सभी को निर्विरोध नियुक्त किया जाएगा.'
11 Oct 2022 04:22 PM (IST)
Stock Market: सेंसेक्स 844 अंक टूटा, निफ्टी 17,000 से नीचे फिसला
घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स करीब 844 अंक टूटकर बंद हुआ. कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 843.79 अंक यानी 1.46 प्रतिशत लुढ़ककर 57,147.32 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 940.71 अंक तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 257.45 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,983.55 अंक पर बंद हुआ.
11 Oct 2022 04:20 PM (IST)
श्रीलंका एक 'मध्यम आय' वाला देश बना रहेगा- राष्ट्रपति कार्यालय
गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया विभाग ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका एक 'मध्यम आय' वाला देश बना रहेगा और उसके अनुरूप विश्व बैंक से रियायती ऋण जारी करने का अनुरोध किया. राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका एक मध्यम आय वाला देश बना रहेगा लेकिन हम विश्व बैंक से अनुरोध करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) से वित्त पाने के लिए जरूरी पात्रता हमें प्रदान करे.'
11 Oct 2022 04:11 PM (IST)
पालघर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टली
पालघर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टल गई है. कोर्ट का समय खत्म होने की वजह से सुनवाई टली है. अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए तैयार है. दरअसल, तात्कालीन उद्धव ठाकरे की सरकार ने सीबीआई जांच को लेकर इनकार किया था.
11 Oct 2022 04:00 PM (IST)
पंचायत चुनाव से पहले राम रहीम ने पैरोल पर बाहर आने की दी अर्जी
हरियाणा में होने जा रहे पंचायत चुनाव और आदमपुर विधानसभा सीट उपचुनाव से ठीक पहले हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने जेल प्रशासन को पैरोल पर बाहर आने की अर्जी दी है. इस अर्जी पर अब तक हरियाणा सरकार की और से कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन नियम के मुताबिक गुरमीत राम रहीम पैरोल पर बाहर आ सकता है.
11 Oct 2022 03:57 PM (IST)
केंद्रीय सूचना आयुक्त ने LG विनय कुमार सक्सेना को भेजी शिकायत
केंद्रीय सूचना आयुक्त ने LG विनय कुमार सक्सेना को शिकायत भेजी है. CIC आयुक्त ने राजस्व, स्वास्थ्य, ऊर्जा, DSSSB और DSIIDC जैसे बड़े विभागों का जिक्र करते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार, भाई भतीजाबाद छुपाने के लिए RTI के जरिए जानकारी नहीं दी जा रही. सरकार सही जानकारी साझा नहीं करती और भ्रमात्मक जानकारी साझा करती है. CIC की शिकायत पर उपराज्यपाल ने जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
11 Oct 2022 03:54 PM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को SC से बड़ी राहत, दखल देने से किया इनकार
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अनिल देशमुख को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली राहत बरकरार रहेगी. शीर्ष अदालत ने ED की याचिका पर दखल देने से इनकार कर दिया है और याचिका को खरिज कर दिया. ED ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अनिल देशमुख को मिली जमनात को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
11 Oct 2022 03:48 PM (IST)
पंजाबः मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर पर हुए हमले के मामले पर पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर इस साल 9 मई को हुए हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने 13 में से 7 आरोपियों के खिलाफ 277 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है. पंजाब पुलिस इस मामले में एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 6 आरोपी फरार हैं. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307, 212, 216,120 बी, विस्फोटक और शस्त्र अधिनियम के तहत चॉर्ज लगाए गए हैं.
11 Oct 2022 03:40 PM (IST)
कल केंद्रीय कैबिनेट और CCEA की बैठक, रबी की फसल पर 9 फीसदी तक बढ़ सकती है MSP
केंद्रीय कैबिनेट और सीसीईए की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में रबी फसलों की एमएसपी पर फैसला हो सकता है. इसके अलावा एमएसपी 9 फीसदी तक बढ़ सकती है और सबसे ज्यादा दालों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
11 Oct 2022 03:38 PM (IST)
BCCI के अध्यक्ष पद के लिए रोजर बिन्नी ने फाइल किया नॉमिनेशन
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए 1983 वर्ल्ड कप टीम के खिलाड़ी रहे रोजर बिन्नी ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है, जबकि जयेश शाह ने बीसीसीआई सचिव के लिए नॉमिनेशन फाइल किया है. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव से पहले ही यह सभी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे.
11 Oct 2022 03:36 PM (IST)
आज गुजरात की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक बहुत बड़ा दिन- PM मोदी
गुजरात के अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई विकास कार्यों की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज गुजरात की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक बहुत बड़ा दिन है. दुनिया की सबसे एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी से बेहतर से बेहतर सविधाएं और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर अब अहमदाबाद और गुजरात में और ज्यादा उपलब्ध होंगे. जब विकास की गति गुजरात जैसी होती है, तो काम और उपलब्धियां इतनी ज्यादा होती हैं कि उन्हें कई बार गिनना भी कठिन हो जाता है. हमेशा की तरह ऐसा बहुत कुछ है जो देश में पहली बार गुजरात कर रहा है.'
11 Oct 2022 03:23 PM (IST)
सोना 343 रुपये हुआ सस्ता तो चांदी 1,071 की कीमतों में भी गिरावट
अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की घटती कीमत का असर भारत के सोने पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को सोना 343 रुपये तक गिरा है, जिसके बाद सोने की कीमत 51,105 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. पिछले कारोबार में सोना 51,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,071 रुपये की गिरावट के साथ 59,723 रुपये प्रति किलोग्राम से 58,652 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
11 Oct 2022 03:11 PM (IST)
लेबनान के साथ समुद्री सीमा को लेकर ऐतिहासिक समझौता किया: इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री येर लापिद ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने पड़ोसी लेबनान के साथ साझा समुद्री सीमा को लेकर एक ऐतिहासिक समझौता किया है. अमेरिका ने इसके लिए हुई वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री लापिद ने समझौते को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह समझौता इजरायल की सुरक्षा को मजबूत करेगा, इजराइल की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचाएगा और हमारी उत्तरी सीमा में स्थिरता सुनिश्चित करेगा.इजरायल के 1948 में अस्तित्व में आने के बाद से ही लेबनान और इजरायल के बीच समुद्री सीमा को लेकर विवाद है. दोनों देश भूमध्य सागर के लगभग 860 वर्ग किलोमीटर (330 वर्ग मील) क्षेत्र पर दावा करते हैं.
11 Oct 2022 03:06 PM (IST)
महाराष्ट्र: बीड BJP अध्यक्ष की लाश घर में मिली
महाराष्ट्र में बीड के बीजेपी अध्यक्ष की लाश घर में मिली है. भगीरथ बियाणी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की.
11 Oct 2022 03:02 PM (IST)
12 अक्टूबर से बीजेपी निकालेगी 'गुजरात गौरव यात्रा'
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी 'गुजरात गौरव यात्रा' 12 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है. 9 दिनों तक चलने वाली ये यात्रा 12 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी. गुजरात गौरव यात्रा को गुजरात के 5 स्थानों से 12 और 13 अक्टूबर को शुरू किया जाएगा. यात्रा की शुरूआत 12 अक्टूबर को 2 जगह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे जबकि 13 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह 3 जगहों से शुरू करेंगे.
11 Oct 2022 02:52 PM (IST)
वाराणसी: ज्ञानवापी में 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग पर सुनवाई चल रही
वाराणसी में ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग या दूसरे वैज्ञानिक पद्धति से जांच मामले में सुनवाई शुरू हो गई है. हिंदू पक्ष ने शिवलिंग की जांच के लिए वैज्ञानिक पद्धति की मांग की थी. आज मुस्लिम पक्ष के प्रतिउत्तर सुनने के बाद इस पर फैसला आ सकता है.
11 Oct 2022 02:48 PM (IST)
सलमान खान की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान की उस याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उनके पनवेल के पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक संदेश पोस्ट करने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी.
11 Oct 2022 02:36 PM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख को जमानत का मामला: SC में चल रही सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को पीएमएलए मामले में जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है.
11 Oct 2022 02:26 PM (IST)
मुंबई पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के गिरोह से जुड़े 5 लोगों को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जबरन वसूली के एक मामले में भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने हाल ही में गैंगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और कारोबारी रियाज भाटी को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. सभी पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया था.
11 Oct 2022 02:20 PM (IST)
दो न्यायाधीशों को पदोन्नति कर बनाया गया मुख्य न्यायाधीश
बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश प्रसन्नन भालचंद्र वराले को मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि न्यायमूर्ति अली मोहम्मद माग्रे को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. न्यायमूर्ति माग्रे अभी जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. न्यायमूर्ति वराले और न्यायमूर्ति माग्रे अभी अपने-अपने उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.
11 Oct 2022 02:13 PM (IST)
हिमाचल प्रदेशः पहले सड़कें बनाकर लोगों को चूना लगाया जाता था- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में इंडोर ऑडिटोरियम बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'सड़कें बननी होती थीं, चुनाव की पूर्व संध्या पर चूना लगा देते थे और चुनाव समाप्त होता था, बरसात आती थी, चूना धूल जाता था और आपको चूना लग जाता था. वही प्रदेश, वही देश, नेता बदल गए, मोदी जी आ गए, तो गरीब गांव की चिंता शुरू हो गई, इस बात को हमें समझना है.'
11 Oct 2022 02:05 PM (IST)
कांग्रेस में मुझे अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट जिले के जमकंडोरना शहर में एक रैली में मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है और वह ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए चुपचाप काम कर रही है.
11 Oct 2022 01:55 PM (IST)
जेपी को इंदिरा की यातना भी नहीं रोक पाई थी, पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाई- अमित शाह
उन्होंने कहा, 'जेपी के गांव में उनकी प्रतिमा लगाने का प्रण पीएम मोदी ने लिया था और कैबिनेट से पास किया था. 1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हजारीबाग की जेल जिसको न रोक सकी, उस जयप्रकाश को इंदिरा जी की यातना न रोक पाई. जब इमरजेंसी उठी तो जे.पी जी ने पूरे विपक्ष को एक किया और देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने का काम जयप्रकाश नारायण जी ने किया.
11 Oct 2022 01:44 PM (IST)
लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन पिछड़ों के लिए गुजारा- अमित शाह
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मभूमि सिताब दियारा में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है. उन्होंने समाजवाद की विचारधारा और जाति विहीन समाज की रचना की कल्पना लेकर अनेक परिकल्पनाएं कीं. जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियों ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया, तब जयप्रकाश जी ने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया.
11 Oct 2022 01:36 PM (IST)
BJP में जो जितनी नफरत फैलाएगा वो बहुत आगे जाएगा- कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, '72 घंटे से ज्यादा हो गए दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जनता की भीड़ में बीजेपी के चुने हुए सांसद प्रवेश वर्मा ने विशेष समुदाय के बहिष्कार के नारे लगवाए, गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मार काट की बात की और अखलाक जिसे लिंचिंग में मार दिया गया था उसे सुअर तक बोल दिया. BJP के चुना हुआ प्रतिनिधि जितनी नफरत फैलाएगा पार्टी में वो बहुत आगे जाएगा, यही सोचकर ये लोग जानबूझकर हेट स्पीच देते हैं, अनुराग ठाकुर जैसे लोग इनके रोल मॉडल हैं.'
11 Oct 2022 01:32 PM (IST)
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट मामला, केंद्र ने दाखिल नहीं किया जवाब- अब SC कल करेगा सुनवाई
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि केंद्र ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. इस पर CJI ललित ने कहा कि वो केंद्र से पूछेंगे कि आखिर जवाब दाखिल क्यों नहीं किया है? 9 सितंबर को प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को तीन जजों की बेंच के पास भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
11 Oct 2022 01:25 PM (IST)
अर्बन लोकल बॉडी में विज्ञापन के लिए पोर्टल लॉन्च- सीएम खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'अर्बन लोकल बॉडी में विज्ञापन के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है. पोर्टल के माध्यम से सरकारी और प्राइवेट भवनों पर जिनको भी विज्ञापन कराने की आवश्यकता होगी उसको एक प्लेटफॉर्म मिल गया है. इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी.'
11 Oct 2022 01:15 PM (IST)
SC ग्रीन कैकर्स जलाने की मंजूरी देने की मांग पर 14 अक्टूबर को करेगा सुनवाई
पटाखा मामले में सुप्रीम कोर्ट ग्रीन कैकर्स जलाने की मंजूरी देने की मांग पर 14 अक्टूबर को सुनवाई करेगा. प्राथमिक सूची में अदालत ने इस मुद्दे पर दायर याचिकाओं को सूचीबद्ध किया है.
11 Oct 2022 01:13 PM (IST)
महाकाल के मंदिर का जीर्णोद्धार करने में सिंधिया परिवार ने दिया था योगदान- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'महाकाल मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा जोकि एक राष्ट्र और विश्व के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. जब इल्तुतमिश द्वारा महाकाल के मंदिर को खंडित किया गया था... 500 वर्ष बाद 1723 में महाराज राणो जी सिंधिया ने महाकाल के मंदिर को उज्जैन में स्थापित किया था. इसके बाद सिंधिया परिवार की कई पीढ़ियों ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने में अपना योगदान दिया था.'
11 Oct 2022 01:10 PM (IST)
BSF ने गुजरात तट पर दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात में कच्छ जिले के तट पर भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक क्रीक इलाके से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है. बीएसएफ ने बताया कि जिले के नालिया में वायु सेना स्टेशन ने सोमवार पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट पर मानवरहित वायु यान का इस्तेमाल कर हरामी नाला के एक क्षेत्र में मछुआरों और मछली पकड़ने की छह नौकाएं देखी.
11 Oct 2022 01:01 PM (IST)
अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिताबदियारा पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिताबदियारा पहुंचे. सिताबदियारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण का गांव हैं. यूपी और बिहार की सीमा पर बसे सिताबदियारा में अमित शाह जेपी की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
11 Oct 2022 12:49 PM (IST)
मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे भूपेश बघेल और कमलनाथ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा, 'अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कमलनाथ जी और मुझे मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उसी के तहत मैं अभी भोपाल में कमलनाथ जी के पास जाऊंगा फिर वहां से उनके साथ सैफई जाऊंगा.'
11 Oct 2022 12:48 PM (IST)
हरियाणाः घरौंडा में ढाबे पर विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट, दो लोगों की मौत
हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा इलाके में एक ढाबे पर हुए विवाद में दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात हुई इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया. थाना प्रभारी (घरौंडा) निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान मुनीश (28) और नीरज (32) के रूप में हुई है.
11 Oct 2022 12:44 PM (IST)
असम में बाढ़ का कहर, फसलें हुईं बर्बाद
असम के धेमाजी में बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है. लगभग 200 परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं. फसलों को नुकसान पहुंचा है, कई ग्रामीणों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.
11 Oct 2022 12:33 PM (IST)
असम में 45 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम पुलिस के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को करीमगंज जिले में एक ट्रक से 45 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब मिजोरम से करीमगंज होते हुए त्रिपुरा जा रहा था, तभी मंगलवार तड़के न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के निकट उसे रोक लिया गया. अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर बीएसएफ और करीमगंज पुलिस के कर्मियों ने ट्रक को रोका और साबुन के 764 डिब्बों में रखी हेरोइन बरामद कर ली.
11 Oct 2022 12:26 PM (IST)
थोड़ी देर में लॉन्च होगी देश में एथेनॉल से चलने वाली पहली कार
देश में एथेनॉल से चलने वाली पहली कार लॉन्च होने वाली है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी थोड़ी देर में लॉन्च करेंगे. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी लॉन्चिंग प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट को देखते हुए एथेनॉल पर जोर दे रही है. इस दिशा में ये बड़ा कदम हो सकता है.
11 Oct 2022 12:15 PM (IST)
रूस के मिसाइल हमलों में अब तक 19 की मौत
रूस ने यूक्रेन के अनेक शहरों पर मिसाइल से हमले किए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन हमलों को यूक्रेन की मास्को के बलों को हटाने की कोशिशों के जवाब में किया गया बताया. इस बीच हमलों में यक्रेन के मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
11 Oct 2022 12:08 PM (IST)
आज का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में अमर रहेगा- CM शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में कहा, 'आज का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में सदैव अमर रहेगा. प्रधानमंत्री आज उज्जैन आ रहे हैं. श्री महाकाल महाराज की कृपा से श्री महाकाल लोक का अद्भुत निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री श्री महाकाल लोक को श्री महाकाल महाराज को समर्पित करेंगे.'
11 Oct 2022 12:05 PM (IST)
पालघर मामलाः महाराष्ट्र सरकार सीबीआई को सौंपना चाहती है केस
पालघर मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह इस केस की जांच सीबीआई को सौंपना चाहती है. महाराष्ट्र सरकार ने मामले में यूटर्न लिया है. SC आज पालघर मामले पर सुनवाई करेगा. 2020 में साधुओं की हत्या कर दी गई थी. नई शिंदे-भाजपा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
11 Oct 2022 12:01 PM (IST)
भोपाल गैस त्रासदी मामला, अतिरिक्त मुआवजे की मांग पर आगे बढ़ेगी केंद्र सरकार
भोपाल गैस त्रासदी मामले पर पीड़ितों के लिए अतिरिक्त मुआवजे की मांग करने वाली क्यूरेटिव याचिका पर मोदी सरकार आगे बढ़ेगी. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना रुख रखा है. AGR वेंकटरमणि ने कहा कि पीड़ितों को अधर में नहीं छोड़ा जा सकता. 20 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि पीड़ितों को मुआवजा बढ़ाने को लेकर दाखिल क्यूरेटिव याचिका पर उसका स्टैंड क्या है?
11 Oct 2022 11:56 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका पर नोटिस जारी किया है और ईडी को इससे पहले जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. जैन के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि जज ने मामले की सुवनाई के दौरान एक भी फैसला हमारे पक्ष में नहीं दिया. जज कभी सवाल करते हैं, कभी सवाल नहीं करते हैं अगर जज सवाल कर रहे हैं तो वह बाइज्ड हो गए.
11 Oct 2022 11:49 AM (IST)
ज्ञानवापी मामलाः दो अलग-अलग याचिकाओं पर होगी सुनवाई
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई होगी. चार वादी महिलाओं द्वारा कार्बन डेटिंग की मांग पर सुनवाई होगी. जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई होगी. दूसरी सुनवाई कथित शिवलिंग के पूजा पाठ के मांग से संबंधित है. सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में सुनवाई होगी.
11 Oct 2022 11:46 AM (IST)
सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर उठाए सवाल हैं जिसमें निचली अदालत में कोर्ट बदलने का आदेश दिया गया था.
11 Oct 2022 11:44 AM (IST)
हिमाचलः कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी हुई है. डीएसपी मनाली ने पर्यटकों को बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रे पर जाने से बचने की सलाह दी है.
11 Oct 2022 11:42 AM (IST)
SYL मामले पर पंजाब और हरियाणा के सीएम करेंगे 14 अक्टूबर को बैठक
एसवाईएल मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पंजाब और हरियाणा सरकार की एसवाईएल मुद्दे को सुलझाने को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में बैठक करेंगे. 14 अक्टूबर को दोनों मुख्यमंत्री बैठक करेंगे.
11 Oct 2022 11:38 AM (IST)
पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी हो सकते हैं अगले BCCI अध्यक्ष
भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी के सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की संभावना है. वहीं, जय शाह सचिव के रूप में बने रहेंगे, जबकि महाराष्ट्र भाजपा विधायक आशीष शेलार के कोषाध्यक्ष होने की संभावना है. यह जानकारी सूत्रों के अनुसार सामने आई है.
11 Oct 2022 11:32 AM (IST)
AAP विधायक वीरेंद्र कादयान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी विधायक वीरेंद्र कादयान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिल्ली कैंट के आप विधायक वीरेंद्र कादियान द्वारा AAP के एक कार्यकर्ता नीरज निर्वाल के उत्पीड़न के मामले में डीसीपी न्यू दिल्ली और दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव को तलब किया है.
11 Oct 2022 11:23 AM (IST)
बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या में फांसी की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट में बलवंत सिंह राजोआना के वकील ने कहा कि मेरा क्लाइंट 26 साल से जेल में है. अब 1 नवंबर को मामले में अंतिम सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस बीच केंद्र सरकार फैसला लेने के लिए स्वंत्रत है. हालांकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया.
11 Oct 2022 11:12 AM (IST)
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के घर पहुंची पुलिस
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के घर दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पहुंची है. आज ही पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री को बुलाया गया है.
11 Oct 2022 11:03 AM (IST)
कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति का मामला, HC के फैसले की SC ने की पुष्टि
सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी की पुनर्नियुक्ति को रद्द करने के कलकत्ता HC के फैसले की पुष्टि की. SC का मानना है कि राज्य कुलाधिपति की मंजूरी की आवश्यकता वाले खंड को समाप्त नहीं कर सकता था.
11 Oct 2022 10:59 AM (IST)
अगले CJI होंगे डीवाई चंद्रचूड़, 9 नवंबर को लेंगे शपथ
सीजेआई यूयू ललित ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी और भारत के नए सीजेआई के लिए नामित किया था. 9 नवंबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के 50वें मुख्य नयायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. सरकार ने अगले सीजेआई का नाम पूछा था. 8 नवंबर को सीजेआई यूयू ललित सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
11 Oct 2022 10:53 AM (IST)
थोड़ी देर में शिंदे गुट का चुनाव सिंबल जारी करेगा EC
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के तरफ से चुनाव आयोग को 3 सिबंल दिए गए है. इनमें सूरज, पिपल का पेड़, ढाल तलवार शामिल है. शिंदे की पहली पसंद सूरज है. कुछ ही देर में चुनाव आयोग आधिकारिक तौर पर शिंदे गुट का चुनाव चिन्ह जारी करेगा.
11 Oct 2022 10:46 AM (IST)
भारत अंत्योदय के विजन पर कर रहा काम- पीएम मोदी
संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड जियोस्पाशियल इंटरनेशनल कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, इस सम्मेलन का विषय वैश्विक गांव को भू-सक्षम बनाना है. किसी को पीछे नहीं छोड़ना चाहिए. यह एक ऐसा विषय है जो पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा उठाए गए कदमों में देखा जाता है. हम अंत्योदय के विजन पर काम कर रहे हैं, जिसका अर्थ है मिशन मोड में अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना.
11 Oct 2022 10:36 AM (IST)
यूपी के बाद हरियाणा में CM खट्टर का गरज रहा बुलडोजर, शराब माफिया के ठिकानों पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोरलाल खट्टर ने भी बुलडोजर अभियान शुरू किया है. सोनीपत के सबसे कुख्यात शराब माफिया भूपेंद्र दहिया पर सरकार ने शिकंजा कसा है. खरखोदा में जिला प्रशासन आज दहिया के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चला रहा है. 2020 में लॉकडाउन के दौरान थाने के मालखाने से शराब गायब मामले में भूपेंद्र दहिया मुख्य आरोपी हैं. उस पर 18 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
11 Oct 2022 10:27 AM (IST)
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा टूटकर 82.41 पर
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 82.41 पर था. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना से भी रुपया प्रभावित हुआ.
11 Oct 2022 10:25 AM (IST)
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 27374 हुई
भारत में कोविड-19 के 1,957 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 4,46,16,394 हो गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 27,374 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, आठ और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,822 हो गई. इसमें केरल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में शामिल किए गए तीन मामले भी शामिल हैं.
11 Oct 2022 10:04 AM (IST)
बिहार: पूर्णिया में SP दया शंकर के आवास पर EOW की छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने बिहार के पूर्णिया में SP दया शंकर के आवास पर छापेमारी की है.
11 Oct 2022 09:43 AM (IST)
भारत ने यूक्रेन संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की रूस की मांग के खिलाफ वोट दिया
भारत ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर रूस के अवैध कब्जे की निंदा करने संबंधी मसौदे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुप्त मतदान कराने की रूस की मांग के खिलाफ मतदान किया. भारत सहित 100 से अधिक देशों ने सार्वजनिक मतदान के लिए मतदान किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सोमवार को अल्बानिया के उस प्रस्ताव पर मतदान किया, जिसमें रूस के अवैध तथाकथित जनमत संग्रह और दोनेस्तक, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरिज्जिया पर अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास की निंदा करने संबंधी मसौदा प्रस्ताव पर सार्वजनिक मतदान की मांग की गई थी. वहीं रूस ने इस प्रस्ताव पर गुप्त मतदान की मांग की थी.
11 Oct 2022 09:32 AM (IST)
जयप्रकाश नारायण की जयंती: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न से सम्मानित विचारक नानाजी देशमुख की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की. मोदी ने ट्वीट किया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. भारत के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रहरी के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
11 Oct 2022 09:16 AM (IST)
CJI यूयू ललित आज करेंगे आगामी उत्तराधिकारी की घोषणा
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित आज आगामी उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे. CJI यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से आज सुबह 10:15 बजे जजों के लाउंज में एकत्र होने का अनुरोध किया है. जस्टिस यूयू ललित आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नामित करने वाला पत्र कानून मंत्रालय को भेजेंगे.
11 Oct 2022 09:06 AM (IST)
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कमलनाथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दोपहर के 1 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई पहुंचेंगे. वहां वो मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
11 Oct 2022 08:44 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग का मामला, कई जगह ED की छापेमारी
जम्मू-कश्मीर में एनआईए की छापेमारी जारी है. पुलवामा, शोपिया, पुंछ और राजौरी जिले में एनआईए के छापे पड़े हैं. ये छापेमारी टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में हैं. जमीयत ए इस्लामी से जुड़े लोग और कुछ सरकारी कर्मचारियों पर छापेमारी हुई है.
11 Oct 2022 08:33 AM (IST)
छत्तीसगढ़: CM बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर ED की छापेमारी
छत्तीसगढ़ में ED बड़ी कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर रेड पड़ी है. सुबह साढ़े 7 बजे कार्रवाई शुरू हुई. 12 से ज्यादा ठिकानों पर ED की टीम मौजूद है.
11 Oct 2022 08:29 AM (IST)
शिक्षा घोटाला: ED ने TMC विधायक माणिक भट्टाचार्या को गिरफ्तार किया
ED ने शिक्षा घोटाले में TMC विधायक माणिक भट्टाचार्या को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सहयोग न करने पर गिरफ्तारी हुई है.
11 Oct 2022 08:16 AM (IST)
असम: 9 किलोग्राम हेरोइन जब्त, 1 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
असम में एक जॉइंट ऑपरेशन में मिजोरम की 7वीं बटालियन और बीएसएफ और करीमगंज पुलिस की कछार फ्रंटियर ने न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के पास नेशनल हाईवे 37 पर एक ट्रक से 764 साबुन की पेटियों में पैक 9 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की. एक ड्रग तस्कर गिरफ्तार किया गया.
11 Oct 2022 07:43 AM (IST)
जेपी की जयंती: आज बिहार जाएंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह आज जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर जेपी के पैतृक गांव बिहार के सिताब दियारा जाएंगे. कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे . 20 दिनों के अंदर शाह का ये दूसरा बिहार दौरा है.
11 Oct 2022 07:25 AM (IST)
टिहरी में कार खाई में गिरी, SDRF ने 3 को बचाया, अस्पताल ले जाया गया
उत्तराखंड के टिहरी में गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता पड़ी. सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. कार (UK07 DS 8486) पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. ब्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास कार अनियंत्रित होने से सड़क से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गई. कार में 3 लोग सवार थे. SDRF ने रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और रोप के माध्यम से घायलों तक पहुंच बनाई. इसके बाद धीरे-धीरे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया.
11 Oct 2022 07:01 AM (IST)
UN जनरल असेंबली में यूक्रेन ने रूस को 'आतंकवादी देश' बताया
ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों के बाद यूएन जनरल असेंबली में यूक्रेन ने रूस पर निशाना साधा है. रूस को आतंकी मुल्क कहा गया है. यूएन में यूक्रेनी राजदूत ने बयान दिया कि पुतिन की सेना जंग में हारने के बाद निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है.
11 Oct 2022 06:57 AM (IST)
दिल्ली में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच, DMRC ने आखिरी मेट्रो का टाइम बढ़ाया
आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. इसी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए आखिरी ट्रेन का समय बढ़ा दिया है.
Delhi Metro extends its last train timings to facilitate spectators during the One-Day International Cricket match between India & South Africa scheduled for today at Arun Jaitley Stadium, Ferozshah Kotla Ground, New Delhi.: DMRC pic.twitter.com/dPWrDgPy3z
— ANI (@ANI) October 11, 2022
आज की ताजा खबर Live: BJP में जो जितनी नफरत फैलाएगा वो बहुत आगे जाएगा- कांग्रेस - TV9 Bharatvarsh
Read More
No comments:
Post a Comment