कर्नाटक के एक मंत्री ने शिकायत लेकर आई महिला को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना ने कर्नाटक की BJP सरकार पर निशाना साधा.
घटना चामराजनगर जिले के हंगाला गांव की है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट मंत्री वीरन्ना सोमन्ना एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंत्री सोमन्ना लोगों को हक्कू पत्र (जमीन के पेपर) बांटने वाले आए थे.
हक्कू पत्र लेने के लिए कार्यक्रम में भारी तादाद में लोगों की भीड़ पहुंची थी. सोमन्ना जमीन के कागज बांट ही रहे थे कि तभी भीड़ में शामिल एक महिला अपनी शिकायत लेकर मंत्री से मिलने पहुंच गई. महिला को अपने पास आता देख मंत्री बेहद नाराज हो गए. महिला जैसे ही उनके पैर पड़ने के लिए झुकी मंत्री ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया.
हालांकि, महिला ने दावा किया है कि मंत्री ने उसे थप्पड़ नहीं, मारा बल्कि उसे दिलासा दिया. महिला ने कहा,'मैं गरीब परिवार से हूं. मैंने उनके पैरों पर गिरकर उनसे जमीन आवंटित करके मेरी मदद करने का अनुरोध किया. तो उन्होंने मुझे सांत्वना दी. उन्होंने हमें जमीन दे दी है और वो 4000 रुपये भी लौटा दिए हैं, जो हमने चुकाए थे.
ऐसा ही एक मामला सितंबर 2022 में महाराष्ट्र कमाठीपुरा में सामने आया था. जिसमें राज ठाकरे की पार्टी मनसे के नेता ने एक महिला को बुरी तरह पीटा था. मनसे नेता का नाम विनोद अरगिले था, जिसने बाद में महिला से मारपीट मामले में माफी मांग ली थी. मामल के तूल पकड़ने पर विनोद ने कहा था कि महिला के साथ किए गए व्यवहार के लिए वह माफी चाहते हैं.
विनोद अरगिले ने कहा था कि महिला ने उनके और पार्टी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. विनोद एमएनएस के मुंबादेवी विभाग प्रमुख थे. पुलिस ने इस मामले में विनोद और दो अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें विनोद महिला से कहता दिख रहा था कि कुछ भी शिकायत कर मैं नहीं डरता. वीडियो में महिला बार-बार पूछती दिख रही थी कि उसे क्यों मारा गया.
कर्नाटक: पैर छूने जा रही महिला को मंत्री ने जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment