Rechercher dans ce blog

Thursday, November 3, 2022

ED को पहली बार खुली चुनौती: झारखंड के CM सोरेन पहले बोले- हिम्मत है तो अरेस्ट करो, फिर 3 हफ्ते का समय मांगा - Dainik Bhaskar

रांची9 मिनट पहले

सोरेन ने कहा- अगर गुनाह किया है तो पूछताछ क्या करना? हिम्मत है तो गिरफ्तार करो।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उल्टा उन्होंने जांच एजेंसी को सीधी चुनौती देते हुए कहा- अगर गुनाह किया है तो पूछताछ क्या करना? हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाओ। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार को दिल्ली से गिराने की साजिश हो रही है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) ने ED के समन का जवाब दिया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ऑफिस की ओर से कहा गया- हेमंत सोरेन अपनी व्यस्तता के कारण आज ED कार्यालय नहीं पहुंचे हैं। ED से हेमंत सोरेन ने पेश होने के लिए 3 हफ्ते का समय मांगा है।

दरअसल, राज्य में सियासी हलचल के बीच सुबह से ही सीएम हाउस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। उन्हें संबोधित करते हुए ही सोरेन ने ये बातें कहीं। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) को किसी ने सीधी चुनौती दी है। इधर CM से सवाल-जवाब को लेकर ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

हेमंत सोरेन ने आगे और क्या कहा? यह जानने से पहले इस पोल में शामिल होकर अपनी राय जरूर दें...

सोरेन के 29 मिनट के भाषण की 5 बड़ी बातें...

1. राजभवन और ED ऑफिस विपक्ष का ठिकाना बना
हेमंत सोरेन ने अपने 29 मिनट के भाषण में सिर्फ केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- झारखंड सरकार को दिल्ली से गिराने की साजिश हो रही है। भाजपा के लोग कभी CBI, कभी ED, कभी कोर्ट का सहारा लेते हैं। कभी राजभवन तो कभी ED ऑफिस में रात बिताते हैं। इन्हें लगता है कि यह जेल भेजेंगे तो हम डर जाएंगे। उनके ऑफिस की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।

2. हम अपनी पर उतरे तो इन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी
सोरेन ने कहा कि अगर मैंने गुनाह किया है तो पूछताछ क्या करना? हिम्मत है तो आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ, लेकिन वो नहीं जानते कि अगर हम अपनी पर उतर जाएं तो इन्हें मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी।

3. भाजपा के लोग हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते
सोरेन ने आगे कहा कि जनता मेरे साथ है और जो लोग झारखंड सरकार गिराने का ख्वाब देख रहे हैं, वो हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकेंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। JMM हालात से तपकर और मजबूत होती है। इनकी राजनीति रोटी को जला देना है, जो यह सेंकने की कोशिश कर रहे हैं।

4. राज्य में बाहरियों का नहीं, झारखंडियों का राज चलेगा
उन्होंने कहा- भाजपा के लोग नहीं चाहते कि कभी आदिवासी, दलित आगे बढ़ें। इनकी सोच सामंतवादी है। ये लोग केंद्रीय एजेंसियों की मदद से अपनी ताकत दिखा रहे हैं। वे आदिवासियों और दलितों को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। अब इस राज्य में बाहरियों का नहीं, झारखंडियों का राज चलेगा। मैं गुजरात के आदिवासियों से अपील करता हूं कि इस चुनाव में भाजपा को वोट न दें।

CM आवास के बाहर JMM कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी है।

CM आवास के बाहर JMM कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी है।

सरकार को अस्थिर करने की साजिश
कल शाम सत्ता पक्ष के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक देर रात तक चली। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की और सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बन्ना गुप्ता सहित कई नेताओं ने पूरे घटनाक्रम को भाजपा की साजिश करार दिया। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बात कही।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कल साहिबगंज में कहा, विपक्ष के अनुरोध पर ED इस मामले की जांच कर रही है। बैठक से बाहर आकर बन्ना गुप्ता ने कहा, हम सभी एकजुट हैं और जनता की अदालत में जाएंगे। प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की साजिश का पर्दाफाश करेंगे।

88 डिसमिल पत्थर माइनिंग लीज लेने का आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम रघुवर दास ने इस साल 10 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने डॉक्यूमेंट्स दिखाते हुए दावा किया कि हेमंत ने अनगड़ा में अपने नाम से पत्थर खदान की लीज ली है और चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में यह जानकारी छिपाई है।

चूंकि सीएम सरकारी सेवक हैं, इसलिए लीज लेना गैरकानूनी है। साथ ही यह पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव एक्ट 1951 का उल्लंघन है। बीजेपी नेताओं ने 11 फरवरी को राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की। BJP ने आरोप लगाया था कि CM सोरेन ने पद पर रहते हुए रांची के अनगड़ा में 88 डिसमिल पत्थर माइनिंग लीज लिया है। BJP का आरोप है कि यह लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (RP) 1951 की धारा 9A का उल्लंघन है। गवर्नर ने BJP की यह शिकायत चुनाव आयोग को भेजी थी।

इसके बाद राज्यपाल रमेश बैस ने शिकायत को चुनाव आयोग को भेजकर सुझाव मांगा। चुनाव आयोग ने इसकी सुनवाई शुरू कर शिकायतकर्ता बीजेपी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजकर अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा।

चुनाव आयोग ने इसी महीने अपनी सुनवाई पूरी की। अब चर्चा है कि आयोग ने अपना सुझाव राज्यपाल को भेज दिया है। इस तरह गेंद अब वापस राज्यपाल की कोर्ट में है।

पहले बात उन 3 बड़े किरदार की, जिनके कारण सोरेन संकट में आए

रघुवर दास: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम रघुवर दास ने 10 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया को दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि हेमंत ने अनगड़ा में अपने नाम से पत्थर खदान की लीज ली है और चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में यह जानकारी छिपाई है। चूंकि सीएम सरकारी सेवक हैं, इसलिए लीज लेना गैरकानूनी है।

बाबूलाल मरांडी: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और सांसद दीपक प्रकाश ने 11 फरवरी को राज्यपाल से शिकायत की। लीज के दस्तावेज सौंपते हुए हेमंत की विधायकी रद्द करने की मांग की। शपथ पत्र में जानकारी छिपाने का आरोप भी लगाया।

निशिकांत दुबे: झामुमो की संथाल की राजनीति और सांसद निशिकांत दुबे की टकराहट भी बड़ी वजह बनी। अवैध खनन पर मुखरता से उन्होंने हेमंत सोरेन पर लगातार निशाना साधा। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले को भी उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तक पहुंचाया।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


ED को पहली बार खुली चुनौती: झारखंड के CM सोरेन पहले बोले- हिम्मत है तो अरेस्ट करो, फिर 3 हफ्ते का समय मांगा - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...