T20 World Cup 2022 : भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतने से मात्र दो कदम की दूरी पर खड़ी है। भारत समेत चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और अब टीम इंडिया फाइनल में स्थान सुरक्षित करने के लिए 10 नवंबर को इंग्लैंड से मुकाबला करेगी। इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम फाइनल में एंट्री कर जाएगी और उसके बाद खिताब बस एक जीत दूर होगा। भारतीय टीम ने साल 2007 में पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से करीब 15 साल का वक्त गुजर गया है, लेकिन खिताब वापस नहीं आया है। ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम कभी इसके करीब तक नहीं पहुंची। इस दौरान दो बार टीम इंडिया इसके काफी नजदीक नजर आ रही थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि टीम इंडिया ट्रॉफी अपने घर लेकर नहीं आ सकी।
Virat Kohli and Mohaamad Shami
साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में ही फाइनल में हारी थी भारतीय टीम
साल 2007 के बाद टीम इंडिया ने साल 2014 में भी टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी। इस साल भी टीम के कप्तान एमएस धोनी ही थे, जो पहला विश्व कप भारत को दिलाने में कामयाब हुए थे। लेकिन 2014 में श्रीलंका की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया। इसके बाद साल 2016 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन यहां भी उसे हार का सामना करना पड़ा। तब भी भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी ही थे। खास बात ये है कि रोहित शर्मा साल 2007 का खिताब जीतने वाली टीम में भी थे और उसके बाद ये जो दो मैचों में हार मिली है, उसमें भी थे, लेकिन बतौर खिलाड़ी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं।
Rohit Sharma
रोहित शर्मा के पास आईसीसी का खिताब जीतने का सुनहरा मौका
रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान ये पहला आईसीसी का टूर्नामेंट है। ऐसे में रोहित शर्मा इसे जीतने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। वैसे भी टीम इंडिया ने साल 2013 आखिरी बार आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसके बाद से भारत में एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं आई है। साल 2019 तक तो एमएस धोनी भी किसी न किसी भूमिका में भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। वहीं कमान विराट कोहली के हाथ में थी, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी का टोटा ही पड़ा रहा। अब वो दिन दूर नजर नहीं आता, तब टीम इंडिया इस सूखे को खत्म कर टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब अपने नाम कर सकती है। इससे पहले केवल वेस्टइंडीज की टीम ही दो बार इसे जीत पाई है, अब टीम इंडिया भी ऐसा करने की मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
T20 World Cup 2022 : साल 2014 और 2016 की यादें डराने वाली, जानिए तब क्या हुआ था ... - India TV हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment