Breaking News Live Updates 21st December 2022: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग करेंगे. ये बैठक सुबह साढ़े 11 बजे होगी जिसमें आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फार्मास्यूटिकल्स, बायो तकनीक, ICMR के महानिदेशक राजीव बहर, नीती आयोग के सदस्य समेत अन्य अधिकारी शामिल हो सकते हैं.
बीते दिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाए जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. वहीं अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.
हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर गई है. हरियाणा के नूंह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब UPA की सरकार थी तब 400 रुपये का गैस सिलिंडर मिलता था और आज 1200 रुपये का मिलता है. पहले जब भी पीएम मोदी कहीं जाते थे तो महंगाई की बात करते थे. वहीं आज वो इस पर बोलने से कतराते हैं.
अफगानिस्तान में तालिबान का नया फरमान
अफगानिस्तान में तालिबानी फरमान जारी होता है और मंगलवार को नया आदेश जारी किया गया. इसमें अफगान लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया गया. उच्च शिक्षा मंत्री के एक पत्र के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान में युवती और महिलाओं के लिए संचालित यूनिवर्सिटीज को बंद करने का एलान किया है. इसमें ये भी कहा कि आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा सस्पेंड करने के आदेश को लागू करने के लिए सूचित किया जाता है.
Breaking News Highlights: कोरोना को लेकर अलर्ट पर दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इमरजेंसी बैठक बुलाई - ABP न्यूज़
Read More
No comments:
Post a Comment