लोकसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स की समस्या पर विस्तार से बात की. बहस के दौरान उनकी तरफ से कई मुद्दों पर विचार रखे गए. लेकिन जब शाह अपनी बात रख रहे थे, एक वक्त ऐसा भी आया जब टीएमसी सांसद सौगत राय द्वारा टोका टाकी करना शुरू कर दिया गया. इससे गृह मंत्री नाराज हो गए.
क्यों नाराज हुए अमित शाह?
असल में जब अमित शाह अपना भाषण दे रहे थे, बीच में टीएमसी सांसद सौगत राय ने टोका टाकी करना शुरू कर दिया. उस अवरोध से गृह मंत्री नाराज हो गए और उनकी तरफ से दो टूक कहा गया कि बीच में टोका टाकी करना ठीक नहीं है .यह आपकी उम्र के लिए भी ठीक नहीं है और ना ही आप की सीनियरिटी के लिए .अगर आपको बोलना है तो मैं बैठ जाता हूं. 10 मिनट आप बोल लिजिए. विषय की गंभीरता को समझिए.
माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने संसद में रुकावट पैदा करने वाले विपक्षियों को सलाह दी कि जब संसद में गंभीर विषय पर चर्चा चल रही हो तो रोका टोकी नहीं करते। pic.twitter.com/Ak8tPjdNQW
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) December 21, 2022
ड्रग्स मुद्दे पर शाह ने क्या बोला?
बाद में जब विपक्ष के किसी साथी ने बोला कि गृह मंत्री नाराज क्यों होते हैं, इस पर अमित शाह ने सिर्फ इतना कहा कि वे नाराज नहीं बल्कि समझा रहे हैं. कई बार बड़ों को भी समझाना पड़ता है. इसके बाद सदन में टोका टाकी बंद हो गई और अमित शाह ने ड्रग्स के मुद्दे पर अपने विचार रखे. उनकी तरफ से इस बात पर खुशी जाहिर की गई कि इस एक मुद्दे पर सभी पार्टियां एकजुट दिखाई देती हैं. हर राज्य ने केंद्र के साथ मिलकर ड्रग्स की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए काम किया है.
अमित शाह ने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि हमे ड्रग्स ले रहे शख्स के प्रति सहानुभूति दिखानी होगी और जो ये ड्रग्स बेच रहा है, जो इसके नेटवर्क को मजबूत करने का काम कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना होगा.
'टोका-टाकी मत कीजिए, आपकी उम्र और सीनियरिटी के लिए ठीक नहीं', लोकसभा में TMC सांसद पर भड़के अमित शाह - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment