8 घंटे पहले
पाकिस्तान की महिला मंत्री शाजिया मर्री ने शनिवार को भारत को परमाणु हमले की धमकी दी। शाजिया ने कहा कि हमने एटम बम खामोश बैठने के लिए नहीं बनाया है। मर्री का यह बयान उस समय आया है जब भारत में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान का तीखा विरोध हो रहा है।
बिलावल के समर्थन में की गई प्रेस कांफ्रेंस में शाजिया ने कहा कि यदि भारत की ओर से कोई एक्शन हुआ तो उसका जवाब दिया जाएगा। शाजिया ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान जवाब देना जानता है। पाकिस्तान वह मुल्क नहीं है जो एक थप्पड़ के नतीजे में दूसरा गाल आगे करेगा। शाजिया ने आगे कहा, ‘मैंने कई फोरम पर मोदी सरकार के भेजे गए डेलीगेट्स का मुकाबला किया है।'
शाजिया बोलीं- यह सब प्रोपेगेंडा
शाजिया ने कहा कि भारत के मंत्री ने यूएन में कहा है कि पाकिस्तान आतंक का केंद्र है। यह सब उनका एक प्रोपेगेंडा है। यह सिर्फ आज का नहीं है। हम विपक्ष में होते हैं तब भी हम लड़ते हैं। हमें अपने मुल्क की रक्षा भी करनी है और देश के खिलाफ गलत प्रोपेगेंडा की साजिश को भी बेनकाब करना है।
शाजिया ने कहा कि हालांकि हम अमनपसंद लोग हैं, शरीफ लोग हैं। मालूम हो कि बिलावल भुट्टो ने भारत के PM मोदी को ‘गुजरात का कसाई’ कहने के बाद दोनों देशों के बीच वैसे ही तनाव बढ़ गया है। ऐसे में शाजिया का बयान भड़काने वाला है।
बिलावल ने दिया था विवादित बयान
बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है।
भारत पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
PAK विदेश मंत्री के बयान पर देशभर में प्रदर्शन: भाजपा माफी मांगने की मांग कर रही, बिलावल भुट्टो ने मोदी को कसाई कहा था
पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के PM मोदी पर दिए बयान को लेकर BJP देशभर में प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि भुट्टो अपने बयान के लिए माफी मांगें। शुक्रवार को भी BJP कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा था कि बिलावल को पाकिस्तान का पप्पू कहा जाता है। बिलावल भुट्टो ने गुरुवार को कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मर गया, लेकिन गुजरात का कसाई अभी जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। पढ़ें पूरी खबर...
लादेन की खातिरदारी करने वाले उपदेश न दें, पाकिस्तान ने UN में उठाया कश्मीर मसला
यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तान की कश्मीर पर टिप्पणी के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उसी मंच पर जवाब दिया है। एस जयशंकर ने कहा कि जो देश ओसामा बिन लादेन की मेहमाननवाजी कर रहा था, जिसने अपने पड़ोसी की संसद पर हमला किया...वो UN जैसे शक्तिशाली मंच पर उपदेश देने के काबिल नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...
UN में पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत बोला- PAK सहानुभूति हासिल करने झूठ फैला रहा
भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में बार-बार जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर फटकार लगाई। भारत ने पाकिस्तान के इस कदम को झूठ फैलाने की कोशिश बताया। UN में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान की महिला मंत्री का भड़काऊ बयान: शाजिया मर्री बोलीं- हमने एटम बम खामोश बैठने के लिए नहीं बनाया - Dainik Bhaskar
Read More
No comments:
Post a Comment