राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही बस और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही बसें एक-दूसरे से टकरा गईं. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक हादसा परी चौक से नोएडजा को जोड़ने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बस (MP 04 PA 3243) दिल्ली जा रही थी. एक अन्य बस (UP17 AT 6460) प्रतापगढ़ से आनंदविहार जा रही थी.
लंबी दूरी की ये दोनों बसें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 157 के सामने एक-दूसरे से टकरा गईं. बताया जाता है कि दोनों बसों की टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. दो बसों की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर ग्रेटर नोएडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों बसों में फंसे लोगों को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उपचार के दौरान बस हादसे में घायल तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का उपचार चल रहा है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य 10 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे का शिकार हुई दोनों बसों को सड़क के किनारे करा दिया है. पुलिस के मुताबिक यातायात सुचारू तरीके से संचालित किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जा रही है. हादसे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
UP: दो बसों की टक्कर में 3 की मौत, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment