Rechercher dans ce blog

Tuesday, December 27, 2022

PM मोदी के भाई की मर्सिडीज का एक्सीडेंट: प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के 4 लोग घायल, पोते का पैर टूटा, कार का ... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Narendra Modi Brother Prahlad Modi Mercedes Car Accident Video Update | Mysuru News

नई दिल्ली36 मिनट पहले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज कार का मंगलवार को कर्नाटक में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं, प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए मैसूर के जे एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा मैसूर के पास मंगलवार दोपहर दो बजे हुआ। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी मर्सिडीज एक रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मर्सिडीज कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। उसका अगला पहिया निकलकर अलग हो गया।

नीचे हादसे से जुड़ी तस्वीरें देखिए...

हादसे में मर्सिडीज पूरी तरह डैमेज हो गई। इसमें बैठे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में मर्सिडीज पूरी तरह डैमेज हो गई। इसमें बैठे लोगों को अस्पताल ले जाया गया।

मैसूर के पास प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज इसी रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।

मैसूर के पास प्रह्लाद मोदी की मर्सिडीज इसी रोड डिवाइडर से टकरा गई थी।

एक्सीडेंट में कार का अगला पहिया उसकी बॉडी से अलग हो गया, इसका टायर भी फट गया।

एक्सीडेंट में कार का अगला पहिया उसकी बॉडी से अलग हो गया, इसका टायर भी फट गया।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने मर्सिडीज कार को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार लोगों को निकाला।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार लोगों को निकाला।

प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के साथ इसी मर्सिडीज से जा रहे थे, जो डिवाइडर से टकरा गई।

प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के साथ इसी मर्सिडीज से जा रहे थे, जो डिवाइडर से टकरा गई।

एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मैसूर की एसपी सीमा लटकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मौके का मुआयना किया, इसके बाद घायलों से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गईं।

ऐसे ही हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हुई थी
4 सितंबर 2022 को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का इसी तरह के एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। वे अपने दोस्तों के साथ मर्सिडीज GLC 220 कार से गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर पालघर के पास उनकी कार रोड डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं। दरीयस JM फाइनेंशियल के CEO हैं।

इसी तरह के सड़क हादसों से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें...

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन: मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर डिवाइडर से टकराई मर्सिडीज​​​​​​​

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। हादसा मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर हुआ। मिस्त्री गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक 54 साल के मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार पालघर के कासा के पास चरोटी गांव में सूर्या नदी के पुल पर रोड डिवाइडर से टकराई थी। टक्कर के बाद मर्सिडीज के एयरबैग भी खुले, लेकिन मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। कार में कुल चार लोग सवार थे। पूरी खबर पढ़ें
साइरस की कार का आखिरी CCTV वीडियो, 134 KMPH की स्पीड में थी मर्सिडीज

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। साइरस मिस्त्री जिस लग्जरी मर्सिडीज कार में थे, वह करीब 134 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल रही थी। इसका खुलासा कार के आखिरी CCTV फुटेज से हुआ है। कार ने रविवार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर चरौती का चेक पोस्ट क्रॉस किया था। यहां से हादसे की जगह 20 KM दूर है। मर्सिडीज कार ने यह दूरी महज 9 मिनट में तय की। पढ़ें पूरी खबर...

साइरस की कार की एक्सीडेंट मिस्ट्री, पुलिस ने कार की डेटा चिप जर्मनी भेजी

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। उनकी मर्सिडीज बेंज GLC 220 कार अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर रोड डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे के बाद मर्सिडीज की हाई एंड लग्जरी कार की सेफ्टी पर भी सवाल उठे। अब पुलिस ने इसे बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज से इसके सेफ्टी फीचर्स को लेकर जवाब तलब किया है। पूरी खबर पढ़ें

साइरस की कार की मिस्ट्री सुलझाने पहुंची विदेशी टीम:हॉन्ग कॉन्ग के इंजीनियरों ने मर्सिडीज की जांच की

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। साइरस की मर्सिडीज बेंज GLC 220 कार हाईवे पर सूर्या नदी के पुल पर डिवाइडर से टकराई थी। इस हाई एंड लग्जरी कार के एक्सीडेंट के बाद कार की सेफ्टी को लेकर सवाल उठे थे। पुलिस ने भारत से लेकर जर्मनी तक मर्सिडीज कंपनी के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


PM मोदी के भाई की मर्सिडीज का एक्सीडेंट: प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के 4 लोग घायल, पोते का पैर टूटा, कार का ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...