विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) की फ्लाइट सोमवार को 50 से अधिक यात्रियों के बिना ही रवाना हो गई. ये यात्री रनवे पर बस में सवार थे. लेकिन फ्लाइट इनके बिना ही उड़ान भर गई. कई यात्रियों ने बाद में विमानन कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही गो फर्स्ट फ्लाइट G8116 सोमवार को सुबह 6.30 बजे बेंगलुरु हवाईअड्डे से रवाना हुई. कई सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, विमान 54 यात्रियों के बिना ही उड़ान भर गया. ये यात्री रनवे पर बस में ही बैठे रह गए.
एक सोशल मीडिया यूजर ने बेंगलुरु एयरपोर्ट का वीडियो शेयर कर कहा कि गो फर्स्ट की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली G8116 फ्लाइट. 54 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गया विमान. फ्लाइट में इन 54 यात्रियों का सामान सवार था. लेकिन इन यात्रियों को लिए बिना ही विमान ने उड़ान भरी. यात्री परेशान हैं.
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर कहा कि G8116 बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट रनवे पर ही यात्रियों को छोड़ गई. जबकि ये यात्री गेट नंबर 25 से बोर्डिंग पास ले चुके थे.
वहीं, इस मामले पर विमानन कंपनी ने प्रतिक्रिया देते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है.
रनवे किनारे करते रह गए इंतजार, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 50 यात्रियों को छोड़कर उड़ा विमान - Aaj Tak
Read More
No comments:
Post a Comment