Rechercher dans ce blog

Tuesday, January 17, 2023

केजरीवाल बोले-LG हमारे सिर पर बैठ गए: विधानसभा में चिल्लाकर बोले- स्पेलिंग और हैंडराइटिंग की शिकायत कर रहे,... - Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Arvind Kejriwal Vs LG Vinay Kumar Saxena; Delhi Assembly Winter Session Update

नई दिल्ली11 मिनट पहले

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाषण दिया। इसमें टीचर्स की ट्रेनिंग का मुद्दा उठाया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन LG विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं। वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मानते।

विधानसभा में चिल्लाते हुए केजरीवाल ने कहा- हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं। वो हैं कौन। वो मेरे हेडमास्टर नहीं हैं। मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।

टीचर्स को ट्रेनिंग पर विदेश भेजने पर विवाद, केजरी ने पूछा- LG बताएंगे बच्चों को कैसे पढ़ाना है?
दरअसल, दिल्ली सरकार अपने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है। AAP ने आरोप लगाया कि LG सक्सेना ने इस फैसले पर रोक लगा दी है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि ऐसा करने वाले LG होते कौन हैं। क्या वो हमें सिखाएंगे कि हमारे बच्चों को पढ़ाना कैसे है?

केजरीवाल ने कहा कि LG ने दो बार टीचर्स को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। इससे पता चलता है कि उनकी मंशा सही नहीं है। वो LG हैं, मेरे हेडमास्टर नहीं है। लोगों ने मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है, लेकिन LG हमें काम नहीं करने दे रहे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि हमें परेशानी इस बात से है कि आप अपने बच्चों को तो अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं, लेकिन गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देना चाहते।

केजरीवाल ने कहा कि हमें परेशानी इस बात से है कि आप अपने बच्चों को तो अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं, लेकिन गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं देना चाहते।

केजरीवाल की स्पीच के चार दावे...

1. वक्त सबसे ताकतवर, हमारी सरकार केंद्र में आई तो हम किसी को परेशान नहीं करेंगे
केजरीवाल ने कहा- वक्त सबसे ज्यादा ताकतवर होता है। आज केंद्र में BJP की सरकार है। कल हमारी सरकार भी केंद्र में आ सकती है। भगवान ने चाहा तो ऐसा होगा। दिल्ली में हमारे LG होंगे और यहां सरकार भाजपा या कांग्रेस की होगी तो भी हमारे LG किसी को परेशान नहीं करेंगे।

2. उपराज्यपाल का रवैया ब्रिटिश वायसरॉय जैसा, उनकी नजर में हम गंवार
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने टीचर्स को फिनलैंड जाने से रोका। उनसे पूछा तो कहते हैं कि मैंने कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस करने को कहा है। मैंने उनसे कहा- आप कौन होते हाे कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस के लिए पूछने वाले। मुझे जनता ने चुना है। इस पर LG बोले- मुझे प्रेसिडेंट ने चुना है।

मैंने उनसे कहा- जैसे ब्रिटिशर्स वायसरॉय को चुनते थे। वायसरॉय भी यही कहते थे कि तुम गंवार भारतीयों को सरकार चलानी नहीं आती। ठीक ऐसे ही उपराज्यपाल भी कह रहे हैं कि तुम गंवार दिल्ली वालों को सरकार चलानी नहीं आती।

3. BJP ने MCD में जो सीटें जीतीं, उनका श्रेय उपराज्यपाल ने लिया
केजरीवाल ने दावा किया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली MCD चुनावों में भाजपा के 104 सीटें जीतने का श्रेय खुद को दिया था। केजरीवाल बोले कि LG ने मुझे एक मीटिंग में बताया था कि उनकी ही वजह से पार्टी 104 सीटें जीती, अगर वे न होते तो पार्टी 20 सीट भी न जीत पाती। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वीके सक्सेना ने यह दावा भी किया था कि उनकी वजह से भाजपा अगले लोकसभा चुनाव में सभी 7 सीटें जीतेगी।

4. सुप्रीम कोर्ट कहता है कि उपराज्यपाल कोई फैसला नहीं ले सकते, पर वीके सक्सेना नहीं मानते
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल के पास खुद कोई फैसला लेने का अधिकार होता ही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि वे पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर को छोड़कर किसी और मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले सकते हैं। केजरीवाल ने विधानसभा में BJP के उन सांसदों और विधायकों की लिस्ट भी दिखाई जिनके बच्चों ने विदेश में पढ़ाई की है। केजरीवाल ने कहा कि अच्छी शिक्षा पर सभी का अधिकार होना चाहिए।

विधानसभा सत्र के पहले दिन ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP नेता

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक ऑक्सीजन मास्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग जहरीली हवा से मर रहे हैं और केजरीवाल कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच विवाद से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

कानून की किताब लेकर LG से मिलने पहुंचे केजरीवाल:CM बोले- शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने से रोका गया; LG ने कहा- आरोप मनगढ़ंत

दिल्ली में शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जाने से रोकने के मुद्दे पर सियासत हो रही है। शुक्रवार को CM अरविंद केजरीवाल दिल्ली के LG वीके सक्सेना से मिलने कानून की किताब लेकर पहुंचे। LG से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम मिलकर काम करना चाहते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

दिल्ली LG का आदेश- AAP से वसूलें 97 करोड़:मुख्य सचिव 15 दिन में एक्शन लें; पार्टी प्रचार में सरकारी पैसों के इस्तेमाल का आरोप

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) से 97 करोड़ रुपए वसूलने के आदेश दिए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव को 15 दिन का समय दिया गया है। केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के प्रचार में सरकारी पैसे खर्च किए, जो कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


केजरीवाल बोले-LG हमारे सिर पर बैठ गए: विधानसभा में चिल्लाकर बोले- स्पेलिंग और हैंडराइटिंग की शिकायत कर रहे,... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...