Rechercher dans ce blog

Sunday, March 26, 2023

छत्तीसगढ़ में आज होते चुनाव तो कौन बनाता सरकार? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे - ABP न्यूज़

ABP News Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. राज्य में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार अपने कार्यों को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि आने वाले महीनों में माहौल उसके पक्ष में नजर आएगा. चुनाव से करीब 7 महीने पहले एबीपी न्यूज ने राज्य की जनता का मूड समझने की कोशिश की है. एबीपी न्यूज के लिए मैट्राइज ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है.

सर्वे के नतीजों से यह अंदाजा लगता है कि अगर आज राज्य में विधानसभा चुनाव होते तो कौन सी पार्टी सरकार बनाती. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज, केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर भी राय दी है, साथ ही इस बारे में भी प्रतिक्रिया दी है कि पीएम विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर हो सकते हैं या नहीं. बता दें कि यह सर्वे 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किया गया, जिसमें 27 हजार लोगों की राय ली गई. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. आइये जानते हैं जनता की राय.

अगर आज होते छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तो किसे मिलता कितना वोट शेयर?

  • कांग्रेस- 44 फीसदी
  • बीजेपी- 43 फीसदी
  • अन्य- 13 फीसदी

अगर आज होते छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तो किसे मिलती कितनी सीटें?

  • कांग्रेस- 47 से 52 सीटें
  • बीजेपी- 34 से 39
  • अन्य- 1 से 5 सीटें

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, आज चुनाव होने की सूरत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच फाइट का अंदाजा लगता है. जनता की राय में 44 फीसदी वोटशेयर कांग्रेस को जाता दिखा है तो वहीं, 43 फीसदी बीजेपी के पक्ष में दिख रहा है. यानी बारीक अंतर नजर आ रहा है. जहां तक सीटों की बात तो आज चुनाव होने की सूरत में जनता की राय में कांग्रेस को 47 से 52 सीटें मिलतीं, वहीं, बीजेपी के खाते में 34 से 39 सीटें जातीं, इससे अंदाजा लगता है कि छत्तीसगढ़ की सत्ता पर कौन सी पार्टी आसीन होती.

पीएम मोदी का कामकाज कैसा?

  • बहुत बेहतर- 46 फीसदी
  • संतोषजनक- 48 फीसदी
  • बेहद खराब- 06 फीसदी

केंद्र सरकार का कामकाज कैसा?

  • बहुत बेहतर- 38 फीसदी
  • संतोषजनक- 44 फीसदी
  • बेहद खराब- 18 फीसदी

क्या पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे?

  • बहुत ज्यादा- 38 फीसदी
  • थोड़ा बहुत- 23 फीसदी
  • कोई प्रभाव नहीं- 39 फीसदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को 46 फीसदी लोगों ने 'बहुत बेहतर', 48 फीसदी ने लोगों ने 'संतोषजनक' बताया है, इससे अंदाजा लगता है कि 80 फीसदी से ज्यादा लोग पीएम मोदी के कामकाज को ठीक मानते हैं. वहीं, केंद्र सरकार के कामकाज को केवल 18 फीसदी लोगों ने 'बेहद खराब' बताया है.

चूंकि भूपेश बघेल सरकार के पक्ष में आंकड़े तुलनात्मक तौर पर ज्यादा नजर आ रहे हैं, ऐसे में पीएम मोदी क्या राज्य में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं, यह सवाल अहम है, इसे लेकर सर्वे में 38 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी 'बहुत ज्यादा' गेमचेंजर हो सकते हैं. 23 फीसदी ने कहा कि वह 'थोड़ा-बहुत' फर्क डालेंगे. वहीं, 39 फीसदी लोग मानते हैं कि पीएम मोदी का राज्य के विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- ABP News Survey: पीएम मोदी का कामकाज कैसा और क्या वह छत्तीसगढ़ के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं? Desh Ka Mood सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

Adblock test (Why?)


छत्तीसगढ़ में आज होते चुनाव तो कौन बनाता सरकार? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे - ABP न्यूज़
Read More

No comments:

Post a Comment

'हां, ये सही है लेकिन क्या मुल्क में यही चलता रहेगा...', ASI रिपोर्ट पर बोले प्रोफेसर इरफान हबीब - Aaj Tak

ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे रिपोर्ट को लेकर हिंदू पक्ष ने कई दावे किए हैं. गुरुवार को वकील विष्णु शंकर जैन ने रिपोर्ट सार्वजनिक की. उन्हों...